यूपी में उमस के साथ भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, इस तारीख से तेज बारिश के आसार, पढ़ें IMD का अपडेट

यूपी में उमस के साथ भीषण गर्मी का प्रकोप जारी, इस तारीख से तेज बारिश के आसार, पढ़ें IMD का अपडेट

UP Weather News: प्रदेश में मंगलवार को झांसी में 20 मिमी तक बारिश हुई है. इसके अलावा प्रदेश में कहीं भी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है. जिसकी वजह से प्रदेश में तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बलिया में सबसे ज्यादा 38℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

यूपी में बारिश का सिलसिला थमने से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.यूपी में बारिश का सिलसिला थमने से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 23, 2025,
  • Updated Jul 23, 2025, 7:15 AM IST

यूपी में गर्मी और उमस का कहर फिर से चरम पर पहुंच चुका है. ऐसे में हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर बारिश कब होगी. वहीं लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, बलिया, प्रयागराज समेत अधिकतर जिलों में गर्मी का प्रकोप ज्‍यादा है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, तीन दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश होने की कोई वॉर्निंग नहीं है. इसी क्रम में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि 23 जुलाई यानी बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है.

यूपी के इन जिलों में आज बारिश की संभावना

पश्चिमी यूपी के जिले सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बागपत, मेरठ, अमरोहा, रामपुर और बरेली में आज बारिश की संभावना है. जबकि बुंदेलखंड के झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट में छिटपुट बारिश हो सकती है. सिंह ने बताया कि 24 जुलाई से मॉनसून की गतिविधि एक बार फिर पूरे उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ेगी. इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश हो सकती है. 

वहीं 26 जुलाई से प्रदेश में भारी बारिश फिर से हो सकती है. IMD वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. हालांकि, इस दौरान भारी बारिश की उम्मीद कम है, फिर भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है.

बलिया में पारा पहुंचा 38℃ 

प्रदेश में मंगलवार को झांसी में 20 मिमी तक बारिश हुई है. इसके अलावा प्रदेश में कहीं भी बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है. जिसकी वजह से प्रदेश में तापमान भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बलिया में सबसे ज्यादा 38℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. कानपुर ग्रामीण में 37.2℃, गोरखपुर में 37.2℃, वाराणसी बीएचयू में 37℃, प्रयागराज में 37.6℃, अयोध्या में 37℃, आगरा ताज में 36.7℃, हमीरपुर में 36.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

वहीं बस्ती में 29℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. गाजीपुर में 28.5℃, लखनऊ में 28.1℃, प्रयागराज में 28℃, सुल्तानपुर में 26.6℃, बरेली में 27℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

यूपी में बारिश से अब तक 18 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बारिश ने भारी तबाही मचाई है. उप्र राहत आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 8 लोग डूबने से मरे और 2 की मौत सांप काटने से हुई. जिला-वार देखें तो चित्रकूट, मुरादाबाद, गाज़ीपुर, बांदा, महोबा और ललितपुर में मौतें दर्ज की गई हैं. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. आपको बता दें कि बारिश की रफ्तार कम होने के बाद यूपी में गर्मी धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है. इस समय दिन के समय चिलचिलाती धूप हो रही है.

ये भी पढ़ें-

Tomato Price: टमाटर ने फिर दिखाया रंग! महाराष्ट्र में भाव में तेजी, MP में ऐसा है हाल

पीएम मत्स्य संपदा योजना से चमकी किस्मत, भोपाल की किसान लवली की लाखों में पहुंची कमाई

पशुपालकों के लिए सफेद सोना हैं ये 4 गाय, अधिक दूध देने के लिए हैं मशहूर

MORE NEWS

Read more!