उत्तर प्रदेश वालों को फिर गर्मी और उमस सताने लगी है. बीते कुछ दिनों से हो रही हल्की बारिश के बावजूद उमस बढ़ने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. हालांकि 10 सितंबर के बाद प्रदेश के दोनों ही संभाग में मौसम यूटर्न लेगा. सोमवार को राजधानी लखनऊ में सुबह से धूप निकली हुई है. इस दौरान उमस भरी गर्मी लखनऊ वालों को खूब सताएगा. शाम होने के साथ थोड़े बादल भी दिखाई दें सकते हैं. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.
मौसम विभाग यानी IMD के अनुसार, आज लखनऊ के अलावा बाराबंकी, उन्नाव, सीतापुर, कानपुर, अमेठी, रायबरेली, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी में भी मौसम तल्ख ही रहेगा. इसी क्रम में भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 8 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में कुछ स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
सोमवार को पूर्वांचल के कई जिलों में छिटपुट बादल देखने को मिलेंगे. इस बीच कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है.इन जिलों में सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर,जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज और प्रतापगढ़ शामिल है. हालांकि इससे तापमान में बहुत खास असर नहीं देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी और नोएडा समेत कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इन जिलों में तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. ऐसे में यहां यहां उमस भरी गर्मी से लोग पेरशान हो सकते हैं.
इसी तरह 9 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. हालांकि इस दौरान भारी बारिश की संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को भी यही स्थिति बनी रहेगी और छिटपुट बारिश ही होगी.
मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि 11 सितंबर से प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. इस दौरान सबसे पहले तराई बेल्ट के जिलों में बारिश का असर देखने को मिलेगा. इसके बाद 12 और 13 सितंबर को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी दोनों हिस्सों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इस दौरान मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.
उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और वायुमंडलीय अस्थिरता के कारण दिन चढ़ने के साथ ही कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और हल्की बारिश हो रही है. लेकिन तापमान सामान्य से अधिक रहने की वजह से उमस भी बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-
बाढ़ से बेबस बासमती! ये सिर्फ पंजाब के किसानों का नुकसान नहीं, आम उपभोक्ता भी चुकाएगा कीमत
गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मछुआरों को 10 सितंबर तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी