गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मछुआरों को 10 सितंबर तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी

गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मछुआरों को 10 सितंबर तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी

10 सितंबर तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी करके मौसम विभाग ने कहा है की, गुजरात के आज मेहसाणा, कच्छ, पाटन, बनासकांठा में रेड अलर्ट जबकि अहमदाबाद, साबरकांठा, गांधीनगर, अरवल्ली, खेड़ा, मोरबी, सुरेंद्रनगर, जामनगर, नवसारी, वलसाड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है.

Advertisement
गुजरात में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मछुआरों को 10 सितंबर तक समुद्र में नहीं जाने की चेतावनीभारी बारिश का रेड अलर्ट

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात में बारिश का अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार, राज्य के 33 में से 4 जिलों में रेड और 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, बीते 24 घंटे में गुजरात के 33 जिलों के 243 तालुकाओं में बारिश दर्ज हुई है, जिसमें सबसे अधिक वलसाड जिले के कपराड़ा में 10.51 इंच, साबरकांठा के पोशिना में 6.02 इंच, वलसाड के धरमपुर में 5.43 इंच, पाटन के राधनपुर में 4.65 इंच बारिश दर्ज हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने  10 सितंबर तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की गई है.

मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी

10 सितंबर तक मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी करके मौसम विभाग ने कहा है की, गुजरात के आज मेहसाणा, कच्छ, पाटन, बनासकांठा में रेड अलर्ट जबकि अहमदाबाद, साबरकांठा, गांधीनगर, अरवल्ली, खेड़ा, मोरबी, सुरेंद्रनगर, जामनगर, नवसारी, वलसाड में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. 8 सितंबर के दिन राज्य में अभी रेड अलर्ट की स्थिति नहीं है पर मेहसाणा, कच्छ, पाटन, बनासकांठा में ऑरेंज जबकि अहमदाबाद, गांधीनगर, खेड़ा, साबरकांठा, अरवल्ली, द्वारका, जामनगर, मोरबी, सुरेंद्रनगर में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा.

नदी किनारे वाले गांवों को किया गया अलर्ट

गुजरात में हो रही बारिश और राज्य के ऊपरी हिस्सों में हो रही बारिश के चलते अहमदाबाद की साबरमती नदी में 94,240 क्यूसेक पानी धरोई बांध से छोड़ा गया है. इसके अलावा 76,625 क्यूसेक पानी संत सरोवर से भी छोड़ा जा गया है, जिसके बाद अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बने वासणा बांध के 27 दरवाजे 4 फीट खोलकर 47,590 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. साबरमती नदी में पानी छोड़े जाने की वजह से अहमदाबाद शहर- ग्राम्य के धोलका और खेड़ा, आनंद जिले के नदी किनारे वाले गांवों को वाइट सिग्नल देकर अलर्ट किया गया है.

हाई अलर्ट पर गुजरात के 123 बांध

गुजरात के नर्मदा स्थित सरदार सरोवर बांध में मौजूदा स्थिति में 91.26 प्रतिशत यानी 309048 MCFT पानी मौजूद है. राज्य के 123 बांध हाई अलर्ट, 20 बांध अलर्ट, 14 बांध वार्निंग स्थिति में है. इसके अलावा राज्य के 203 जलाशयों में अभी 467920 MCFT जल संग्रहित है, जो की संग्रहण क्षमता का 83.87 प्रतिशत है.

इस साल गुजरात में हुई 102.89 फीसदी बारिश

बता दें कि गुजरात में इस साल बारिश की सीजन के दौरान अब तक 102.89 फीसदी बारिश दर्ज हुई है, जिसमें सबसे अधिक दक्षिण गुजरात में 107.99 फीसदी, मध्य पूर्व गुजरात में 107.34 फीसदी, उत्तर गुजरात में 106.50 फीसदी, कच्छ में 99.77 प्रतिशत, सौराष्ट्र में 91.29 फीसदी बारिश हुई है. राज्य में मौजूदा बारिश की स्थिति के मद्देनजर 12 NDRF, 22 SDRF की टीमों की तैनाती की गई है. 1 जून से अब तक बारिश की वजह से राज्य में 5598 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाकर 1045 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. (अतुल तिवारी  की रिपोर्ट)

POST A COMMENT