PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्‍त इस तारीख को होगी जारी, कृषि मंत्रालय ने किया ऐलान

PM Kisan 20th Installment: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्‍त इस तारीख को होगी जारी, कृषि मंत्रालय ने किया ऐलान

PM Kisan Yojana 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निध‍ि योजना की 20वीं किस्‍त का इंतजार अब खत्‍म हो गया है. केंद्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय ने आज जानकारी देते हुए 20वीं किस्‍त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक, योजना की 20वीं किस्‍त 2 अगस्‍त को जारी होगी.

Advertisement
PM Kisan Yojana की 20वीं किस्‍त इस तारीख को होगी जारी, कृषि मंत्रालय ने किया ऐलानपीएम किसान योजना

PM Kisan Yojana 20th Installment Release Date: देश के करोड़ों किसानों का प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निध‍ि योजना की 20वीं किस्‍त को लेकर इंतजार अब खत्‍म होने जा रहा है. केंद्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्रालय ने आज देर रात जानकारी देते हुए 20वीं किस्‍त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है. कृषि मंत्रालय के मुताबिक, योजना की 20वीं किस्‍त 2 अगस्‍त को जारी होगी. बताया गया कि पीएम नरेंद्र मोदी उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम से 20वीं किस्‍त जारी करेंगे. मालूम हो कि वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है. 

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्‍त 24 फरवरी 2025 को जारी हुई थी और इसके बाद किसानों को पिछले ट्रेंड के मुताबि‍क उम्‍मीद थी कि 20वीं किस्‍त जून के महीने में जारी होगी, लेकिन पूरा जून बीतने के बाद जुलाई भी ऐसे ही बीत गया और आज कृषि मंत्रालय ने किसानों को 20वीं किस्‍त की तारीख बताकर, उनका इंतजार खत्‍म कर दिया.

 

10 करोड़ से ज्‍यादा किसानों को मिलेगा लाभ!

केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है सेंट्रल सेक्‍टर योजना है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थि‍क मदद दी जाती है. पीएम किसान योजना साल 2019 से चल रही है और अब तक इसकी 19किस्‍तें जारी हो चुकी है. अनुमान के मुताबिक, देशभर के 10 करोड़ से ज्‍यादा किसानों काे 20वीं किस्‍त का लाभ मिलेगा.

पिछली बार यानी 24 फरवरी को जारी हुई 19वीं किस्‍त के तहत 9.80 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये ट्रांस‍फर किए गए थे. वहीं, हाल ही में केंद्रीय मंत्री की ओर से लोकसभा में दिए गए बयान के मुताबिक, विकसित कृषि संकल्‍प अभियान के दौरान बड़ी संख्‍या में किसानों को योजना का लाभ देने के लिए उनका नाम जोड़ा गया है. ऐसे में यह संख्‍या 10 करोड़ पार करने का अनुमान है.

सरकार ने अब तक 3.69 लाख करोड़ रुपये दिए

वहीं, आज केंद्रीय कृषि और किसान कल्‍याण राज्‍य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने लोकसभा में लिख‍ित जवाब देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने लाभार्थियों के पंजीकरण और सत्यापन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखते हुए योजना की शुरुआत से लेकर अब तक 19 किस्तों में 3.69 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि किसानों के खातों में ट्रांंसफर की है. 

लाभ लेने के लिए शर्तें पूरी करना जरूरी

बता दें कि योजना का लाभ लेने के लिए कुछ अनिवार्य शर्तों पालन करना जरूरी है. इसमें ई-केवाईसी, आधार और बैंक खाता लिंक होना, बैंक खाते में डीबीटी का ऑप्‍शन चालू होना और जमीन का सत्‍यापन अनि‍वार्य है. इनमें से कोई भी काम अधूरा रहने पर आपको योजना की किस्‍त का लाभ नहीं मिलेगा.

POST A COMMENT