उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आपके शहर में 22 अगस्‍त 2025 को कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आपके शहर में 22 अगस्‍त 2025 को कैसा रहेगा मौसम

UP Weather Today: अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इन तंत्रों के कमजोर पड़ने के बाद मॉनसून द्रोणी अपनी सामान्य स्थिति की ओर लौट रही है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नमी भरी हवाओं का प्रदेश में संभावित समागम होने की संभावना है. इस दौरान किसानों और आम जनमानस को सतर्क रहने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 26 अगस्‍त तक होगी घनघोर बारिशमौसम विभाग के मुताबिक यूपी में 26 अगस्‍त तक होगी घनघोर बारिश
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Aug 22, 2025,
  • Updated Aug 22, 2025, 7:17 AM IST

उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं.  इस बीच मौसम विभाग ने  22 अगस्त यानी शुक्रवार को वाराणसी, बलिया, देवरिया, गोंडा, बरेली, रामपुर, झांसी, महोबा, प्रयागराज और सोनभद्र समेत 38 जिलों में भारी बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 24 और 25 अगस्त को लगभग पूरे प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, प्रदेश में 26 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है. बीते गुरुवार को राजधानी लखनऊ में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई. आज भी आसमान में बाद सुबह से छाए हुए है. 

लखनऊ स्थित अमौसी केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि आज बांदा, चित्रकूट, चंदौली, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है.

इसके साथ ही संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सुल्तानपुर और अयोध्या में भी भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. वहीं अंबेडकर नगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी और बांदा जिले में बादल गरजने व बिजली चमकने की आज संभावना है. साथ ही चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और वाराणसी में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.

इसके अलावा वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बस्ती, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर और सुल्तानपुर जिले में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही अयोध्या, अंबेडकर नगर, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है.

अतुल कुमार सिंह के अनुसार, इन तंत्रों के कमजोर पड़ने के बाद मॉनसून द्रोणी अपनी सामान्य स्थिति की ओर लौट रही है. इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नमी भरी हवाओं का प्रदेश में संभावित समागम होने की संभावना है. इस दौरान किसानों और आम जनमानस को सतर्क रहने की सलाह दी है. वहीं 26 अगस्त के बाद बारिश की रफ्तार में थोड़ी कमी आएगी. 

ये भी पढ़ें-

इन इलाकों के लिए भारी हो सकते हैं आने वाले कुछ दिन, जानिए कहां कितनी होगी बारिश?

उत्तर प्रदेश में किसानों को मिली बड़ी राहत, यूरिया खाद की किल्लत पर सामने आया आंकड़ा, जानें सब कुछ

Cotton Price: आयात शुल्क हटने पर ऐसा है कपास की कीमतों का हाल, जानें बाजार पर कैसा है असर

MORE NEWS

Read more!