UP Weather: यूपी में होली से पहले बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए IMD की भविष्यवाणी

UP Weather: यूपी में होली से पहले बारिश को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानिए IMD की भविष्यवाणी

UP Weather Forecast: मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि 11 मार्च  को एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाएं तेज होंगी. हालांकि उसका बहुत अधिक प्रभाव मौसम पर नहीं पड़ेगा. हवाओं के कारण तापमान स्थिर हो जाएगा. वहीं रात का पारा लगातार बढ़ेगा.

होली के पहले तेज हवा चलने के साथ ही बारिश की संभावना (Photo-Kisan Tak)होली के पहले तेज हवा चलने के साथ ही बारिश की संभावना (Photo-Kisan Tak)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Mar 10, 2025,
  • Updated Mar 10, 2025, 7:20 AM IST

रंगों के त्योहार होली से पहले उत्तर प्रदेश में मौसम यूटर्न लेने वाला है. IMD के मुताबिक पश्चिमी यूपी के कई जिलों में 13 मार्च से आसमान में काले बादलों की आवाजाही दिखेगी. इससे पहले यूपी के दोनों ही संभाग में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. मौसम विभाग ने इसकी भविष्यवाणी की है. राजधानी लखनऊ में हवाओं का प्रभाव कम होने के बाद गर्मी ने असर दिखाया है. शहर में बीते हफ्ते तेज हवाओं के असर से जहां पारे में गिरावट हुई थी, हवाओं की रफ्तार धीमी होने से तापमान में फिर बढ़त दर्ज की गई है. रविवार को दिन का पारा 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक रहा. वहीं, रात का पारा 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लखनऊ शहर में दिनभर धूप खिली रही.

13 मार्च से तेज हवा चलने और बारिश की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 10 मार्च यानी सोमवार को यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. लेकिन इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है.12 मार्च को भी मौसम ऐसा ही रहेगा. उसके बाद 13 मार्च को पश्चिमी यूपी के 14 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. ठंड थोड़ी बढ़ भी सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में मौसम सामान्य रहेगा. वहीं, 14 मार्च को 20 से ज्यादा जिलों में बारिश की बौछार हो सकती है.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का दिखेगा असर

मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि 11 मार्च  को एक पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाएं तेज होंगी. हालांकि उसका बहुत अधिक प्रभाव मौसम पर नहीं पड़ेगा. हवाओं के कारण तापमान स्थिर हो जाएगा. वहीं रात का पारा लगातार बढ़ेगा. उन्होंने बताया कि 12 मार्च के बाद एक बार फिर से पारा बढ़ेगा. उनका कहना है कि होली के आसपास तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. रात का पारा भी 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है. आज आसमान साफ रहेगा और तापमान में भी इजाफा होगा.

15 मार्च के बाद मौसम पूरी तरह से होगा साफ

अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस बार होली पर मौसम का मिजाज यूपी के कई शहरों में काफी बदला-बदला रहेगा. होली पर आसमान में बादलों की आवाजाही दिखेगी और कई इलाकों में हल्की बारिश भी हो सकती है. हालांकि इससे तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. 15 मार्च को प्रदेश में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा. इस अवधि में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.

मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को यूपी में सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, वाराणसी यूपी का सबसे गर्म जिला रहा है. यहां अधिकतम तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

ये भी पढे़ं-

सावधान! बारिश के साथ होगा वज्रपात, बिहार सहित इन राज्यों में अलर्ट जारी

आने वाला है नया पश्चिमी विक्षोभ, पहाड़ी राज्यों में होगी बारिश और बर्फबारी!

 

MORE NEWS

Read more!