UP Weather: हमीरपुर-झांसी समेत 25 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, जानें IMD का ताजा अपडेट

UP Weather: हमीरपुर-झांसी समेत 25 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, जानें IMD का ताजा अपडेट

UP Weather Forecast: मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि जुलाई में भी सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं सोमवार को वाराणसी यूपी का दूसरा सबसे गर्म शहर भी बना हुआ था. यहां का अधिकतम पारा 35.9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम पारा 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. 

यूपी में बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है (Photo- Social Media)यूपी में बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है (Photo- Social Media)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jul 01, 2025,
  • Updated Jul 01, 2025, 6:36 AM IST

लखनऊ समेत प्रदेशभर में झमाझम बारिश का दौर जारी है. इस बीच आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 1 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं. उन्होंने बताया कि पश्चिमी और पूर्वी यूपी में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि जुलाई में भी सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं सोमवार को वाराणसी यूपी का दूसरा सबसे गर्म शहर भी बना हुआ था. यहां का अधिकतम पारा 35.9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम पारा 27.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. 

यूपी के इन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और कानपुर देहात में भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं. इसी तरह कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.

इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

वहीं फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर और उन्नाव में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही बांदा, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गए हैं.

यूपी में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना

जबकि मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. सिंह ने बताया कि सक्रिय से अति-सक्रिय मॉनसूनी परिस्थितियों के कारण उत्तर प्रदेश में जून महीने में सामान्य से 11% अधिक वर्षा दर्ज की गई है. आने वाले 24 से 48 घंटों में भी प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है. 

बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट

उन्होंने कहा कि मॉनसून की द्रोणी (ट्रफ लाइन) श्रीगंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर होते हुए तटीय पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण मॉनसून की धाराएं मजबूत बनी हुई हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आई है. उमस व तेज गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है. खासकर लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर जैसे शहरों में ठंडी हवाओं और रिमझिम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है.

मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा 97.6 मिमी हुई बारिश

आपको बता दें, सोमवार को मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा 97.6 मिमी तक बारिश हुई है. फुरसतगंज में 67.2 मिमी, बहराइच में 65 मिमी, बाराबंकी में 51 मिमी, कानपुर ग्रामीण में 45 मिमी, लखीमपुर खीरी में 36 मिमी, गोरखपुर में 34.1 मिमी, चुर्क में 10.2 मिमी, सुल्तानपुर में 11.3 मिमी, उरई और हमीरपुर में 28-28 मिमी, बरेली में 49.6 मिमी और लखनऊ में 16.6 मिमी बारिश हुई है.

ये भी पढे़ं-

Monsoon Rain: पूरे देश में छा गया मॉनसून, अगले 4 दिन तक इन राज्यों में होगी बहुत भारी बारिश

Weather News: देर आए दुरुस्‍त! दो दिन लेट ही सही...आखिर दिल्‍ली पहुंच ही गया मॉनसून

Artificial Rain In Delhi: कैसे होती है कृत्रिम बारिश, क्या दिल्ली इसके लिए है तैयार?

MORE NEWS

Read more!