उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं से गिरेगा तापमान, वाराणसी सबसे ठंडा शहर, जानें IMD का ताजा अपडेट्स

उत्तर प्रदेश में पछुआ हवाओं से गिरेगा तापमान, वाराणसी सबसे ठंडा शहर, जानें IMD का ताजा अपडेट्स

UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले 48 घंटे बाद यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग के कई जिलों में तेज हवाओं का दौर दिखाई देगा. इसके कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.

होली के पहले यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है. होली के पहले यूपी में मौसम तेजी से बदल रहा है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Mar 04, 2025,
  • Updated Mar 04, 2025, 7:20 AM IST

यूपी में गर्मी ने दस्तक दे दी है. अब धीरे-धीरे गर्मी पड़ने लगी है. जिसकी वजह से दिन में धूप तो रात में हल्की ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में पछुआ हवाओं का अलर्ट जारी किया है. हालांकि अगले एक हफ्ते तक प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. हवाओं की रफ्तार थमने के बाद धूप की तल्खी बढ़ेगी और गर्माहट बढ़ेगी. IMD के मुताबिक मंगलवार को यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में है. ऐसे में लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, अयोध्या, कानपुर, झांसी,  मेरठ, आगरा, प्रयागराज और मथुरा में मौसम साफ रहेगा. 

कैसा रहेगा आने वाला मौसम?

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 4 मार्च को मौसम साफ रह सकता है. लेकिन उसके बाद प्रदेश में मौसम बदलने के आसार जताए गए हैं. 5 मार्च को  20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से प्रदेश में तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. हालांकि इस दौरान मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने वाला है. इसी तरह 6 मार्च को भी मौसम साफ रहने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चल सकती है.

वहीं 7 और 8 मार्च को तेज हवा चलने को लेकर कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है. इसी क्रम में 9 मार्च को भी मौसम साफ रहने के आसार जताए गए हैं. प्रदेश में रात के समय मौसम बदलने से न्यूनतम तापमान में आये दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है, जबकि अधिकतम तापमान जस का तस बना हुआ है. 

तेज हवाओं से गिरेगा तापमान

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, अगले 48 घंटे बाद यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग के कई जिलों में तेज हवाओं का दौर दिखाई देगा. इसके कारण न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.

लखनऊ में मौसम में आया बड़ा बदलाव

राजधानी लखनऊ में पिछले दो दिनों से चल रही तेज रफ्तार पछुआ के जोर से हवा की सेहत तो सुधरी ही है, साथ ही एक बार फिर से सुबह- शाम की हवा में गुलाबी ठंड घुली महसूस होने लगी है. वहीं लखनऊ में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुधर कर 90 यानी हरे श्रेणी में पहुंच गया जो स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है. हालांकि यह राहत फिलहाल दो दिनों के लिए ही है.

वाराणसी रहा सबसे गर्म जिला

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी में सबसे कम तापमान बहराइच में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान वाराणसी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वाराणसी के अलावा प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, सुल्तानपुर में भी तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा.

ये भी पढ़ें-

खेत में कटने वाली थी सरसों और बारिश ने सब कुछ कर दिया चौपट, 60 गांवों की फसलें बर्बाद

सावधान! आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी

 

MORE NEWS

Read more!