सावधान! आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी

सावधान! आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में आने वाले एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज लोगों को अलग-अलग रूप में देखने को मिलेगा. इसके अलावा अगले 2 दिन तक उत्तराखंड में मध्यम गरज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल

Advertisement
सावधान! आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, पहाड़ों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारीआंधी-तूफान के साथ होगी बारिश

देशभर में मौसम का चाल तेजी से बदल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के ऊपर से गुजर रहा है. लिहाजा, अगले 2 दिन तक उत्तराखंड में मध्यम गरज आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. उधर, पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में भीषण बर्फबारी और बारिश का भी पूर्वानुमान बना हुआ है. इधर, मैदानी राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के असर से आंधी-तूफान के साथ हल्की से मध्यम बारिश, वज्रपात और ओलावृष्टि होने का अलर्ट है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल

दिल्ली-एनसीआर में आने वाले एक हफ्ते तक मौसम का मिजाज लोगों को अलग-अलग रूप में देखने को मिलेगा. बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश की फुहार से एनसीआर के लोगों का सामना हो सकता है. इस दौरान तेज हवा और सुबह के वक्त कुहासा भी लोगों को देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि यहां का न्यूनतम तापमान आज 13 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. इसके अलावा थोड़ी धुंध भी देखी जा सकती है.

 

तूफान-बारिश और ओलों का अलर्ट

मौसम विभाग आज 3 मार्च को कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक आज पहाड़ी क्षेत्रों और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ आंधी तूफान और भारी बारिश जबकि पंजाब में ओलावृष्टि का भी संभावना है. इसके लिए कई इलाकों में येलो तो कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, और माहे में गरज और बिजली के साथ छिटपुट से लेकर कई जगहो पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पूर्वोत्तर में भी मौसम बिगड़ा हुआ है. असम, अरुणाचल, मेघालय आदि राज्यों में आसमान बादलों से ढके हुए हैं. तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान है.

ओडिशा में गर्मी का टॉर्चर जारी

आईएमडी के मुताबिक, बोलांगीर में अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां के पांच अन्य स्थानों पर तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया. जिसमें अंगुल (37.9), टिटलागढ़ (37.6), झारसुगुड़ा और भद्रक (37.5) और जाजपुर (37.2) हैं.  आईएमडी ने कहा कि अगले चार-पांच दिनों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. मौसमी पूर्वानुमान के अनुसार, मार्च, अप्रैल और मई में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा. वहीं, दक्षिण भारत के केरल, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत गुजरात और महाराष्ट्र में तेज गर्मी से हालत खराब हो रही है.  

पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में पिछले 3 चार दिनों से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी दर्ज की गई है. जिससे कई नदियां उफान पर हैं, बारिश और बर्फबारी के कारण पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसा ही हाल फिलहाल उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बना हुआ है, जहां लगातार बर्फबारी और बारिश हो रही है. बता दें कि बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी हैं. वहीं, 3 मार्च से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ दस्तक देगा, जिसका असर 3 यानी मार्च को देखने को मिल सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 48 घंटों के लिए कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

POST A COMMENT