दिसंबर का महीना शुरू हो गया है, और ठंड ने भी अपने तेवर तेज कर लिये हैं. आईएमडी फॉरकास्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और कहीं-कहीं पर सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है.आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह 3 दिसंबर यानी मंगलवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. हालांकि इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अयोध्या में सबसे कम 9.5℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.
चुर्क में 9.6℃, कानपुर शहर में 10℃, शाहजहांपुर में 10.2℃, नजीबाबाद में 10.4℃, झांसी में 10.4℃, फुरसतगंज में 10.4℃ और बहराइच में 10.4℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं सुल्तानपुर में 10.6℃, गोरखपुर और इटावा में 10.8℃, बुलंदशहर में 11℃, मेरठ में 11.3℃, प्रयागराज में 11.4℃, बलिया में 11.5℃, मुरादाबाद में 11.4℃ और बरेली में 11.6℃ न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है. लखनऊ में 11.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- Weather News: दक्षिण के कई राज्यों में बारिश जारी, पड़ाही इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
इसके अलावा नजीबाबाद में 24.5℃, बरेली में 24.8℃, फतेहपुर में 24.6℃, बलिया में 25℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं 4 दिसंबर से 8 दिसंबर तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. इस अवधि में सुबह के समय कहीं-कहीं धुंध व छिछला कोहरा छाने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, प्रदेश में 4 और 5 दिसंबर को मौसम शुष्क रह सकता है. राज्य के अलग-अलग स्थानों पर देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है. रात और सुबह के समय छिछला से मध्यम कोहरा रहेगा तथा बाद में आसमान साफ रहेगा. राम नगरी अयोध्या में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. आईएमडी के मुताबिक, 6 दिसंबर तक अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई हैं.
बता दें कि दक्षिण भारत में फेंगल तूफान का असर देखने को मिल रहा है. दक्षिण भारत में बने दबाव और चक्रवात की वजह से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे उत्तर भारत के तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं का असर बढ़ सकता है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यह प्रभाव विशेष रूप से महसूस किया जा सकता है, जिससे सर्दी की तीव्रता में इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फेंगल तूफान का यूपी में सीधा असर देखने को नहीं मिलेगा.
मौसम विभाग ने मंगलवार को कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती,सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
इधर, सर्दी और कोहरे के संभावित प्रकोप को देखते हुए यमुना एक्सप्रेसवे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की स्पीड घटाई गई है. यमुना विकास प्राधिकरण ने 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक नई स्पीड लिमिट लागू करने निर्णय लिया है. इससे सर्दी के दिनों में कोहरे के कारण होने वाले सड़क हादसों में कमी आएगी.