Weather News: दक्षिण के कई राज्यों में बारिश जारी, पड़ाही इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

Weather News: दक्षिण के कई राज्यों में बारिश जारी, पड़ाही इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

आईएमडी ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, चैंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर जिलों और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, चक्रवात फेंगल के असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई क्षेत्रों, विशेषकर कुड्डालोर में बाढ़ का कारण बना है.

Advertisement
Weather News: दक्षिण के कई राज्यों में बारिश जारी, पड़ाही इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड दक्षिण के कई राज्यों में बारिश

तमिलनाडु और पुडुचेरी में चक्रवात 'फेंगल' के चलते हुई भारी बारिश के कारण रविवार को जनजीवन प्रभावित रहा. फेंगल 30 नवंबर को यहां तट से गुजरा था. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पुडुचेरी, तेलंगाना और तमिलनाडु में आज यानी सोमवार को भी हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, दक्षिण भारत में आए चक्रवाती तूफान 'फेंगल' का असर अब झारखंड में महसूस होने लगा है. सोमवार को झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, राजधानी रांची और आसपास के क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इसके साथ ही देश के उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. बिहार, यूपी सहित कई राज्यों में कोहरा का अलर्ट भी जारी है.  साथ ही पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

आईएमडी ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, चैंगलपट्टू, कांचीपुरम, विल्लुपुरम, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर जिलों और पुडुचेरी में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, चक्रवात फेंगल के असर से तमिलनाडु और पुडुचेरी के कई क्षेत्रों, विशेषकर कुड्डालोर में बाढ़ का कारण बना है. तूफान के पश्चिम की ओर बढ़ने के कारण तटीय और रायलसीमा क्षेत्रों सहित आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भी भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- पराली जलाने में कमी आई है फिर भी दिल्ली का AQI 350 से ऊपर क्यों है? जान लीजिए वजह

झारखंड में चक्रवात का असर

राजधानी रांची समेत झारखंड के तकरीबन सभी जिलों में ठंड बढ़ गई है. दिन प्रतिदिन तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार को झारखंड के कोल्हान क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, जमशेदपुर, चाईबासा, खूंटी और सिमडेगा जिलों में इसका प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा.

इन राज्यों में लुढ़क गया पारा

दिल्ली में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है और तापमान में भी गिरावट जारी है. वहीं, कश्मीर और हिमाचल में हो रही लगातार बर्फबारी के कारण, दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब सहित हरियाणा और राजस्थान में तापमान में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. इन राज्यों में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी

कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहलगाम, सोनवर, कुपवाड़ा, बारामूला के पहाड़ी इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है. इस बर्फबारी से श्रीनगर लेह हाईवे बंद हो गई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने अगले 10 दिनों में भारी बर्फबारी की आशंका जताई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी बर्फबारी जारी है, जिसके चलते वहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

POST A COMMENT