UP Weather Today: यूपी में फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

UP Weather Today: यूपी में फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने जारी किया घने कोहरे का अलर्ट

UP Weather update: मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि वहीं 28, 29 और 30 जनवरी को मौसम साफ रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है.

यूपी में फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है.यूपी में फिर से ठंड बढ़ने की संभावना है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jan 27, 2025,
  • Updated Jan 27, 2025, 7:09 AM IST

यूपी में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. हिमालयी क्षेत्र को एक के बाद एक कर दो पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा, जिसका असर यूपी में भी दिखाई दे रहा है. न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. IMD से मिली जानकारी के मुताबिक, 27 जनवरी यानी सोमवार को मौसम साफ रहने के साथ ही बस्ती, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर समेत कई जिलों में घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि पहला पश्चिमी विक्षोभ 29 जनवरी और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 1 फरवरी को हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा.

यूपी के इन जिलों में छाएगा घना कोहरा

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 27 जनवरी को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रहने की संभावना है. इस दौरान दोनों हिस्सों में तराई क्षेत्र में कहीं -कहीं पर घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. अनुमान है देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बरेली, रामपुर और बिजनौर में सुबह या देर रात के समय घना कोहरा दिखाई देगा.

उन्होंने बताया कि 29 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा. इसके दो दिन बाद फिर नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा. जिसके कारण तापमान में थोड़ी कमी आने के आसार हैं. 

कैसा रहेगा आने वाला मौसम

इसके अलावा रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि वहीं 28, 29 और 30 जनवरी को मौसम साफ रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. उसके बाद 31 जनवरी को यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.

अयोध्या रहा सबसे ठंडा

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, रविवार को यूपी में सबसे कम तापमान रामनगरी अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. जबकि फुरसतगंज में 5.9℃, इटावा में 6℃, चुर्क में 6.2℃, कानपुर शहर में 6.4℃, बरेली में 7.1℃, बुलंदशहर में 7.2℃, मुजफ्फरनगर में 7.2℃ और आगरा ताज में 7.3℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

ये भी पढ़ें-

पारा लुढ़कने से कई राज्‍यों में बढ़ा शीतलहर का प्रकोप, 28 जनवरी से फिर बढ़ेगा तापमान, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

Wheat Crop: अचानक बढ़े तापमान से किसानों की बढ़ी चिंता, गेहूं के उत्पादन में गिरावट का खतरा

 

MORE NEWS

Read more!