पारा लुढ़कने से कई राज्‍यों में बढ़ा शीतलहर का प्रकोप, 28 जनवरी से फिर बढ़ेगा तापमान, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

पारा लुढ़कने से कई राज्‍यों में बढ़ा शीतलहर का प्रकोप, 28 जनवरी से फिर बढ़ेगा तापमान, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

बीते कई द‍िनों से दिन के समय ज्‍यादातर राज्‍यों में गर्मी महसूस की जा रही है, क्‍योंकि तापमान सामान्‍य से अध‍िक चल रहा है. वहीं, आज से कई राज्‍यों में पारा 2-5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने का अनुमान है. इससे सुबह और रात को ठंड बढ़ेगी. जानिए आज दिल्‍ली समेत अन्‍य राज्‍यों में मौसम कैसा रहेगा.

Advertisement
पारा लुढ़कने से कई राज्‍यों में बढ़ा शीतलहर का प्रकोप, 28 जनवरी से फिर बढ़ेगा तापमान, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेटकई राज्‍यों में शीतलहर का प्रकोप. (फाइल फोटो)

बीते बुधवार और गुरुवार को हुई बारिश के बाद अब फिर एक बार कई राज्‍यों में ठंड का असर देखने को मिल रहा है. आज रविवार से विभ‍िन्‍न राज्‍यों में न्‍यूनतम तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज किए जाने का अनुमान है. 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) से आने वाले दो-तीन दिनों तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्‍ली और हरियाणा में शीतलहर चलने की संभावना है. इसके बाद शीतलहर का प्रकोप छंट सकता है. दक्षि‍ण भारत को लेकर भी भारत मौसम वि‍ज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, केरल और माहे तथा तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के आसपास के क्षेत्रों में अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर मानसून की बारिश रुकने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की बात कही है.

दिल्‍ली में 2 डिग्री लुढ़केगा पारा

राजधानी दिल्‍ली के मौसम की बात करें तो यहां बीते कुछ दिनों से दिन के समय गर्मी महसूस हो रही है, हालांकि आज से सुबह और रात को ठंड बढ़ने की संभावना हैं, क्‍योंकि न्‍यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का अनुमान है. साथ ही दो दिन के लिए रात/सुबह के समय कुहासा छाया रह सकता है, इस दौरान न्‍यूनतम और अध‍िकतम तापमान क्रमश: 7 डिग्री और 23 डिग्री रहने का अनुमान है.

बीते कई द‍िनों से कोहरे के कारण दिल्‍ली एयरपोर्ट से कई फ्लाइट्स की उड़ाने में देरी हो रही है और दिल्‍ली के विभ‍िन्‍न रेलवे स्‍टेशनों पर यहां आने वाली और यहां से जाने वाली ट्रेनें भी लेट हो रही है. आईएमडी के मुताबिक, 28 जनवरी से दिल्‍ली में न्‍यूनतम तापमान में फिर बढ़ोतरी की स्थिति‍ बन रही है. 28 जनवरी से 31 जनवरी तक न्‍यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 

ये भी पढ़ें - La Nina: कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ लाएगा ला-नीना, मार्च महीने में बिगड़ सकते हैं हालात!

इन राज्‍यों में घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने बिहार, ओडिशा और पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में अरुणाचल प्रदेश को छोड़कर कई हिस्‍सों में रात/सुबह के समय घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. इस दौरान‍ विज‍िबिल‍िटी काफी कम रहने की संभावना है. इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. 

तापमान बढ़ने से बागवानी फसलों पर पड़ेगा असर

आईएमडी ने अपने जनवरी से मार्च तक के त्रैमासिक मौसम पूर्वानुमान में सामान्‍य से अध‍िक तापमान रहने की बात कही है. अब जनवरी बीतने को है और दिन का तामपान भी सामान्‍य से अध‍िक रहने लगा है. वहीं, फरवरी और मार्च में जनवरी के मुकाबले बेमौसम बारि‍श कम होने का पूर्वानुमान जारी किया है.

ऐसे में बागवानी फसलों पर इसका असर देखने को मिल सकता है. वहीं, गेहूं किसान भी बढ़े हुए तापमान के कारण उत्‍पादन में कमी की आशंका को लेकर चिंत‍ित हैं. हालांकि, सुबह और दिन के समय मौसम ठंडा रहने और शीतलहर के कारण किसानों को थोड़ी राहत है. 

POST A COMMENT