उत्तर प्रदेश में नवबंर का महीना जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे मौसम का मिजाज भी बदल रहा है. IMD के मानें तो अक्टूबर महीने के आखिरी सप्ताह में मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा. आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 26 अक्टूबर यानी शनिवार को पूर्वी यूपी के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.
शनिवार को प्रयागराज, भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में हल्की बारिश हो सकती है. संतरविदास नगर, गाजीपुर और जौनपुर में भी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया और गोरखपुर में भी हल्की फुल्की बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है. साथ ही कुशीनगर, संतकबीर नगर और महराजगंज में बारिश होने के आसार जताए गए है.
वहीं 27 अक्टूबर को यूपी के दक्षिण पूर्वी के 17 जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. इनमें फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कुशीनगर, प्रतापगढ़, जौनपुर, आजमगढ़, देवरिया, मऊ बलिया के साथ वाराणसी और आसपास के जिले शामिल हैं. इसके अलावा 28 अक्टूबर को भी दक्षिणी पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि पश्चिमी यूपी में इन दिनों मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है. 30 और 31 अक्टूबर को प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश होने की संभावना नहीं है.
हालांकि इस दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है. वहीं धीरे-धीरे तापमान में भी अंतर देखने को मिल रहा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 17℃ के आसपास पहुंच गया है. लखनऊ में भी बीती रात हल्की-हल्की हवा चलने से मौसम बदल गया है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी आने से वहां की रातें ठंडी रही है। नजीबाबाद में सबसे कम 17.6℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मेरठ में 17.7℃, मुजफ्फरनगर में 18.6℃, बरेली में 19.2℃, गाजीपुर में 19℃ और अयोध्या में 19.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.
चुर्क और कानपुर शहर में 19.0℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं फतेहगढ़ में 31.2℃, गाजीपुर में 28℃, अयोध्या में 31.5℃, चुर्क में 26.8℃, बलिया में 28℃ और वाराणसी बीएचयू में 27.6℃ में अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
चक्रवाती तूफान दाना ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है. ओडिशा के तट पर टकराने के साथ बिहार के कई जिलों में जहां बारिश हो रही है तो वहीं यूपी में भी इस चक्रवाती तूफान के कारण मौसम बदल गया है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी के पूर्वी हिस्से के कई जिलों में अगले 3 दिनों तक बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी इन जिलों में हो सकती है. इसके अलावा 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी कई जिलों में चल सकतीं हैं. 29 अक्टूबर तक यह क्रम चलता रहेगा. इससे तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी. खासकर आसमान में छाए बादल दिन में अधिकतम तापमान को प्रभावित करेंगे और इसमें कमी आएगी.