यूपी के कई जिलों में आज आसमान से बरसेगी आग, क्या दशहरा पर होगी बारिश? पढ़िए IMD की भविष्यवाणी

यूपी के कई जिलों में आज आसमान से बरसेगी आग, क्या दशहरा पर होगी बारिश? पढ़िए IMD की भविष्यवाणी

UP Weather: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को भी सुबह से धूप खिली रहेगी. दिन चढ़ने के साथ तापमान और बढ़ेगा. आईएमडी का अनुमान है कि आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. हालांकि अगले 2 दिन बाद यहां मौसम यूटर्न ले सकता है. 

उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है.उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Sep 23, 2025,
  • Updated Sep 23, 2025, 7:20 AM IST

उत्तर प्रदेश में इस समय उमस भरी भीषण गर्मी पड़ रही है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह से बना रहेगा. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक, 23 सितंबर यानी मंगलवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. उधर, प्रदेश में तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. आज सूरज की तीखी किरणें यूपी वालों को चिलचिलाती गर्मी का अहसास कराएंगी. वहीं उरई और कानपुर देहात में सबसे ज्यादा 36.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

इन जिलों में आसमान से बरसेगी आग

पूर्वानुमान है कि मंगलवार को यूपी के अयोध्या, आगरा, अलीगढ़, झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकुट, बांदा, गोरखपुर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलिया, गाजीपुर, मऊ, वाराणसी, आजमगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, बस्ती, श्रावस्ती, उन्नाव, हमीरपुर, महोबा, इटावा, मैनपुरी, एटा, हाथरस, फिरोजाबाद, बदायूं, रामपुर, बरेली और लखीमपुर खीरी में मौसम साफ होगा और यहां आसमान से बरसती तीखी किरणें गर्मी के प्रचंडता का अहसास कराएगा.

आने वाले सप्ताह में कैसा रहेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 24 सितंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का आसार जताया गया है. हालांकि इस अवधि में प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना है. इतना ही नहीं हल्की-फुल्की बारिश पड़ने की भी संभावना नहीं है. उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. जबकि पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है.

28 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना नहीं

इसी तरह 27 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है. साथ ही 28 सितंबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं 28 सितंबर तक भारी बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. 

लखनऊ में 35 डिग्री पहुंचा तापमान

राजधानी लखनऊ में मंगलवार को भी सुबह से धूप खिली रहेगी. दिन चढ़ने के साथ तापमान और बढ़ेगा. आईएमडी का अनुमान है कि आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. हालांकि अगले 2 दिन बाद यहां मौसम यूटर्न ले सकता है.

नवरात्रि और दशहरे में बारिश की संभावना

मौसम विभाग का अनुमान है कि यूपी में अक्टूबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई संभव है. इसका मतलब है कि नवरात्रि और दशहरे पर भी इस बार बारिश होने की संभावना है. पूर्वी यूपी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, जबकि पश्चिमी यूपी में बारिश सामान्य से कम है.

ये भी पढ़ें-

जैविक खेती को लेकर अमित शाह की किसानों से बड़ी अपील, कीटनाशकों और उर्वरकों का उपयोग कम करें

डीएपी खाद की कमी से लेकर MSP गारंटी कानून तक पर टिकैत ने दिया जवाब, पढ़ें इंटरव्यू

काशी की महिला किसान सुमन ने ऐसे बनाया लाखों की कमाई का जरिया, पढ़ें सफलता की कहानी

MORE NEWS

Read more!