
उत्तर भारत से लेकर पूर्व और पूर्वोत्तर भारत तक अगले कई दिनों तक मौसम की स्थिति चुनौतीपूर्ण रहने वाली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा बुलेटिन के अनुसार, घने से बहुत घना कोहरा, शीतलहर (कोल्ड वेव) और शीत दिवस (कोल्ड डे) जैसी स्थितियां लोगों के साथ-साथ खेती और पशुपालन पर भी असर डाल सकती हैं. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का खतरा भी बढ़ गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में सुबह और रात के समय घना से बहुत घना कोहरा छाने की पूरी संभावना है. कई इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रहने का अनुमान है. 7 से 11 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड और छत्तीसगढ़ में शीत लहर चल सकती है.
आईएमडी के पूर्वानुमान में आज उत्तराखंड में कुछ जगहों पर पाला पड़ने की आशंका जताई गई है. वहीं, तमिलनाडु में 9 और 10 जनवरी को कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि केरल में भी 10 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है. विभाग की ओर से मछुआरों को बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के कई हिस्सों में समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है.
तापमान की स्थिति पर नजर डालें तो जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के पहाड़ी इलाकों में बीते दिन कई जगह न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया. वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों जैसे उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार और ओडिशा में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. कई राज्यों में तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री तक नीचे चला गया है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है.
आने वाले दो से तीन दिनों में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट हो सकती है. मध्य और पूर्वी भारत में फिलहाल तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन बाद में हल्की बढ़ोतरी के संकेत हैं.
दिल्ली और एनसीआर की बात करें तो 6 से 9 जनवरी के बीच मौसम ठंडा और कोहरे वाला बना रहेगा. सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छा सकता है, जिससे सड़कों और उड़ानों पर असर पड़ने की आशंका है. अधिकतम तापमान 13 से 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 8 जनवरी को दिल्ली में ठंड का असर थोड़ा ज्यादा महसूस किया जा सकता है.
आईएमडी के अनुसार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह के समय कोहरा रह सकता है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. वहीं, गुजरात और महाराष्ट्र में फिलहाल तापमान स्थिर रहेगा, लेकिन बाद में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है.
मौसम विभाग के डिवीजन एग्रोमेट के अनुसार, किसानों और पशुपालकों के लिए सलाह है कि ठंड और पाले से फसलों को बचाने के लिए हल्की और बार-बार सिंचाई करें, खासकर शाम के समय. साथ ही सब्जियों और नर्सरी वाले पौधों को पुआल या पॉलीथिन से ढकें. दक्षिण भारत में जहां भारी बारिश की चेतावनी है, वहां पकी फसलों की कटाई समय पर कर सुरक्षित स्थानों पर भंडारण करें. इसके अलावा पशुपालक, पशुओं को रात में खुले में न छोड़ें और उन्हें सूखा बिछावन उपलब्ध कराएं. पोल्ट्री फार्म में तापमान बनाए रखने के लिए अतिरिक्त इंतजाम करें.