उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना लाइन पार इलाके के ढोलपुरा गांव के रहने वाले आईटीबीपी के जवान हिमाचल के कुल्लू में तैनात थे. 13 सितंबर को अचानक लापता हो गए थे. 15 सितंबर को उनका शव कुल्लू (हिमाचल) व्यास नदी में मिला था जिसका अंतिम संस्कार फिरोजाबाद में उनके पैतृक निवास पर कर दिया गया. सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट शोक श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए फिरोजाबाद उनके आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से कई मुद्दों पर बात की.
प्रश्न:- अभी बरसात के बाद किसानों का बहुत नुकसान हुआ है आपकी क्या मांगें रहेंगी?
उत्तर:- आत्महत्या किसान कर रहे हैं सरकार से मुआवजा नहीं मिलता. महंगाई बढ़ रही है, किसान पर कर्ज बढ़ रहा है. महाराष्ट्र में गए थे वहां भी बुरा हाल है. पूरे देश में किसान आत्महत्या कर रहा है.
प्रश्न:- किसानों को डीएपी नहीं मिल रही है, क्या कहना है?
उत्तर:- पूरे देश का यही हाल है.
प्रश्न:- मेरठ में गुर्जर महापंचायत में लाठी चार्ज हुआ, क्या कहेंगे?
उत्तर:- उनका आपस में क्या विवाद रहा उसकी जानकारी हमें नहीं है. कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. सामाजिक मीटिंग होती रहनी चाहिए. इससे बहुत सुधार होता है. सामाजिक ब्याह शादी जो होते हैं उसमें खर्चों पर भी कंट्रोल करते हैं.
प्रश्न: उन्नाव में एक विशेष समुदाय द्वारा जुलूस निकाला गया जहां हंगामा हुआ.
उत्तर: उत्तर प्रदेश में कानून है. कोई भी समुदाय जलसा, जुलूस, मीटिंग वह समाज विरोधी या राष्ट्र विरोधी कोई नारे लगाएगा, उसके लिए कानून अपना काम करेगा.
प्रश्न: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि जब ट्रंप का जूता पड़ा है तब मोदी को स्वदेश की याद आ रही है.
उत्तर:- संजय सिंह हाउस में बोलते हैं, बड़े नेता हैं, विवादित शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
प्रश्न:- सीएम योगी ने कहा है कि हम ऐसी सैटेलाइट व्यवस्था करें कि कोई किसी की जमीन पर कब्जा करना चाहता है तो नहीं कर पाएगा.
उत्तर:- सरकार के लोग सबसे ज्यादा जमीन में घुसे हुए हैं. दो भाइयों का अगर झगड़ा होता है तो उनको संज्ञान लेना चाहिए.
प्रश्न:- हरदोई में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है जिसमें आठ की गिरफ्तारी हुई है. धर्म परिवर्तन बढ़ रहा है.
उत्तर:- आप जंगलों में जाओ धर्म परिवर्तन हो रहा है. यह क्यों हो रहा है. उनकी सरकार है इसमें भी धर्म परिवर्तन हो रहा है तो इनका काम करना चाहिए. जो इनके लोग हैं, हिंदुत्व के नाम पर जो आए, वह काम नहीं कर रहे हैं.
प्रश्न:- किसानों के लिए अब क्या मांगे हैं?
उत्तर:- फसलों के दाम मिल जाए, उनको (किसानों) एमसपी गारंटी कानून मिलना चाहिए.
प्रश्न:- फिरोजाबाद में आए हैं, उसमें कुछ कहना चाहेंगे?
उत्तर:- जो यहां शहीद हुआ है उसको उसके नाम से यहां पर लाइब्रेरी बननी चाहिए क्योंकि लाइब्रेरी बनने से बच्चे पढ़ेंगे, राष्ट्र भावनाएं भी हमारे पढ़ने वालों के साथ रहेंगी.(सुधीर शर्मा का इनपुट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today