
पिछले 24 घंटों में देश के कई राज्यों में बहुत ज्यादा कोहरा देखने को मिला. उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में इतना घना कोहरा रहा कि कुछ जगहों पर सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. कई शहरों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही. आगरा, कानपुर, अमृतसर, ग्वालियर और पंतनगर जैसे शहरों में सुबह के समय गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल हो गया. कोहरे की वजह से सड़क और रेल यातायात पर भी असर पड़ा.
उत्तर भारत में ठंड काफी बढ़ गई है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में सर्द दिन और बहुत सर्द दिन जैसी स्थिति बनी रही. पहाड़ी राज्यों में तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया. राजस्थान के सीकर में सबसे कम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ठंड की वजह से लोगों को सुबह और रात के समय ज्यादा परेशानी हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आने वाले दिनों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 4 से 6 जनवरी के बीच इन इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है. उत्तराखंड में कुछ जगहों पर पाला पड़ सकता है, जिससे फसलों को नुकसान हो सकता है. किसानों को इस समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
आने वाले दिनों में उत्तर भारत में तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 2–3 डिग्री तक गिरावट आ सकती है. मध्य और पूर्वी भारत में भी ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी. महाराष्ट्र में हल्की ठंड बढ़ने की संभावना है, जबकि गुजरात में तापमान थोड़ा बढ़ सकता है. बाकी राज्यों में मौसम लगभग ऐसा ही बना रहेगा.
मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक सुबह और रात के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. कुछ इलाकों में शीत लहर (कोल्ड वेव) चलने की भी संभावना है. बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने की सलाह दी गई है.
ठंड और पाले की वजह से फसलों को नुकसान हो सकता है. किसान भाई फसलों को ढककर रखें और सिंचाई का सही समय चुनें. सुबह जल्दी खेतों में जाने से बचें. मौसम की जानकारी पर ध्यान दें.
समुद्र में तेज हवा और खराब मौसम की वजह से मछुआरों को बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के कुछ हिस्सों में न जाने की सलाह दी गई है. 4 से 9 जनवरी तक समुद्र में जाना खतरनाक हो सकता है. इस समय ठंड और कोहरे से बचाव बहुत जरूरी है. गर्म कपड़े पहनें, बच्चों को ठंडी हवा से बचाएं और जरूरी होने पर ही बाहर निकलें. मौसम की सही जानकारी लेकर ही यात्रा करें.
ये भी पढ़ें:
अलीगढ़ पहुंचा Kisan Karwan, जमकर हुई खेती-मिट्टी और बीज-खाद पर बात
आ गईं 184 जादुई किस्में, इन 25 फसलों की होगी बंपर पैदावार, पढ़ें क्या बोले Shivraj Singh Chouhan