UP Weather: उत्तर प्रदेश में पछुआ हवा के साथ कई जिलों में बारिश का अलर्ट! जानें आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather: उत्तर प्रदेश में पछुआ हवा के साथ कई जिलों में बारिश का अलर्ट! जानें आज कैसा रहेगा मौसम

UP Rain Alert: कानपुर में तो दृश्यता शून्य तक सिमट गई. राजधानी लखनऊ में दृश्यता 50 मीटर तक आ गई. दिन चढ़ने के साथ राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज धूप खिली. वहीं 5 डिग्री तापमान के साथ इटावा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा.

उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 22 और 23 जनवरी को बारिश होने की संभावना है.उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 22 और 23 जनवरी को बारिश होने की संभावना है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Jan 20, 2025,
  • Updated Jan 20, 2025, 7:29 AM IST

उत्तर प्रदेश में इस समय तेज पछुआ हवाओं के कारण ठंड का असर अब भी बरकरार है. इस बीच, मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में मौसम के बदलने की संभावना जताई है. IMD  के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 21 और 23 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. यूपी के कई शहरों में सोमवार को मौसम साफ रहेगा. कोहरे के बीच हल्की धूप भी निकलेगी, हालांकि हवाएं चलने की वजह से गलन से राहत मिलने की संभावना कम है. जनवरी में पहली बार यूपी में कोहरे का अलर्ट नहीं है. रविवार को इटावा सबसे ठंडा रहा  तो वाराणसी रहा सबसे गर्म. मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिन बाद हो  बारिश सकती है.

आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 20 जनवरी यानी सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. अगले हफ्ते से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से 21 और 23 जनवरी को कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. इसके साथ ही गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना जताई जा रही है. रविवार को प्रदेशभर में बर्फीली हवाएं चलने वाली हैं. इतना ही नहीं सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा. 

लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, वाराणसी, आगरा आदि शहरों में ठंड अभी ऐसे ही रहेगी.  उधर, पश्चिमी विक्षोभों की श्रृंखला के चलते प्रयागराज में शीतलहर कुछ कम हुई है.यूपी में देर रात और सुबह अलग-अलग जगहों पर छिछला से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. यूपी में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.

यूपी में 21 से 23 जनवरी के बीच बारिश

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि फिलहाल अगले तीन दिन तेज रफ्तार पछुआ के जोर से कोहरा छंटेगा और दिन चढ़ने के साथ धूप खिलेगी. 22 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी यूपी में एनसीआर से लेकर बरेली तक हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. वहीं नोएडा सहित यूपी के इन 21 जिलों में अगले 72 घंटे में तूफानी बारिश हो सकती है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है.

इटावा में 5 डिग्री पहुंचा तापमान

कानपुर में तो दृश्यता शून्य तक सिमट गई. राजधानी लखनऊ में दृश्यता 50 मीटर तक आ गई. दिन चढ़ने के साथ राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज धूप खिली. वहीं 5 डिग्री तापमान के साथ इटावा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा.

ये भी पढ़ें-

सर्दि‍यों में आंवला के पेड़-पौधों को रोग और कीट से बचाएं, बगीचों की इन उपायों से करें देखभाल

किसान 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे, 9 फरवरी से किसान-मजदूर महापंचायत का ऐलान

Weather News: कोहरे और बारिश से बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट
आज कैसा रहेगा मौसम

 

MORE NEWS

Read more!