उत्तर प्रदेश में कंपकंपी वाली ठंड कब पड़ेगी? बारिश को लेकर IMD की आई भविष्यवाणी, जानिए मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में कंपकंपी वाली ठंड कब पड़ेगी? बारिश को लेकर IMD की आई भविष्यवाणी, जानिए मौसम का हाल

UP Weather update: राम नगरी अयोध्या में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. अयोध्या में सबसे कम 7.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसी तरह फुरसतगंज में 8.8℃ और कानपुर शहर में 9℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. बाकी सभी जिलों में 10℃ या उससे ऊपर दर्ज किया गया है.

लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.3℃ और अधिकतम तापमान 28℃ दर्ज किया गया.लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.3℃ और अधिकतम तापमान 28℃ दर्ज किया गया.
नवीन लाल सूरी
  • lucknow,
  • Dec 02, 2024,
  • Updated Dec 02, 2024, 7:49 AM IST

उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने वाला है. उधर तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने UP में ठंड को लेकर चेतावानी जारी कर दी है. IMD के अनुसार, 15 दिसंबर से कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले दो से तीन दिन दोपहर में गुनगुनी धूप जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर यानी सोमवार को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. वहीं, आज मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. जबकि कई जगह पर बहुत कम विजिबिलिटी होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

आज कैसा रहेगा मौसम?

इस दौरान दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. हालांकि इस अवधि में घने कोहरे, बारिश और बादल गरजने की चेतावनी नहीं जारी की गई है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बारिश को लेकर अगले कुछ दिनों तक कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. वहीं आने वाले 3-4 दिनों में तापमान 2-3°C में गिरावट दर्ज की जाएगी. 

7 दिसंबर के बाद मौसम में आएगा बदलाव

4 दिसंबर से फेंगल तूफान के असर से यूपी में पुरवाई चलेगी. इसके बाद के दिनों में तापमान में गिरावट के साथ मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगा. इसी तरह 3, 4 और 5 दिसंबर को भी प्रदेश में सुबह के समय कुछ जगहों पर छिछला से मध्यम कोहरा होने के आसार जताए गए हैं. मौसम शुष्क रहने की संभावना है. प्रदेश में 7 दिसंबर तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है. कई जिलों में घना कोहरा छाए रहेगा. 

अयोध्या में सबसे कम 7.5℃ न्यूनतम तापमान

राम नगरी अयोध्या में लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. अयोध्या में सबसे कम 7.5℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. इसी तरह फुरसतगंज में 8.8℃ और कानपुर शहर में 9℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. बाकी सभी जिलों में 10℃ या उससे ऊपर दर्ज किया गया है.

लखनऊ में न्यूनतम तापमान 11.3℃ और 28℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं अगर अधिकतम तापमान की बात करे तो बुलंदशहर में सबसे कम 23℃ तापमान दर्ज किया गया है. जबकि इटावा और नजीबाबाद में 24.2℃, लखीमपुर खीरी में 24.6℃, चुर्क में 24.8℃ और फतेहपुर में 23.6℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

Cyclone Fengal: इन राज्यों में कहर मचाएगा तूफान 'फेंगल'! भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी

 

MORE NEWS

Read more!