Cyclone Fengal: इन राज्यों में कहर मचाएगा तूफान 'फेंगल'! भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी

Cyclone Fengal: इन राज्यों में कहर मचाएगा तूफान 'फेंगल'! भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी

चक्रवाती तूफान फेंगल के शनिवार दोपहर पुडुचेरी के निकट पहुंचने की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को यहां सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

Advertisement
Cyclone Fengal: इन राज्यों में कहर मचाएगा तूफान 'फेंगल'! भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारीतूफान 'फेंगल'

साउथ-वेस्ट बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डीप डिप्रेशन चक्रवाती तूफान में बदल गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान फेंगल आज दोपहर यानी शनिवार को श्रीलंका तट से सटे तमिलनाडु के तटों को पार करेगा. चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण कई तटीय क्षेत्रों में तेज हवा और बारिश के साथ मौसम में परिवर्तन देखा गया. चक्रवाती तूफान के असर से तटीय राज्यों में तेज हवाएं चलने लगी है साथ ही तमिलनाडु सहित अन्य जगहों पर भारी बारिश भी हो रही है. वहीं, देश के उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. साथ ही पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी जारी है. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

आईएमडी के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है, जिसको देखते हुए मौसम विभाग के ने रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, केरल, माहे, कर्नाटक और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश का येलो अलर्ट है.

स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह

चक्रवाती तूफान फेंगल के शनिवार दोपहर पुडुचेरी के निकट पहुंचने की आशंका के मद्देनजर अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को यहां सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान के पुडुचेरी के निकट पहुंचने की संभावना है और इस दौरान हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है. जिलाधिकारी ए कुलोथुंगन ने पीडब्ल्यूडी, स्थानीय प्रशासन, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा की और हालात की समीक्षा की.  

दिल्ली में 9 डिग्री तक लुढ़का पारा

दिल्ली में ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है और तापमान में भी गिरावट लगातार जारी है. शुक्रवार 29 नवंबर को इस सीजन में पहली बार तापमान 10 डिग्री से नीचे लुढ़क गया. इस दिन न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. दिल्ली में शनिवार सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, शनिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है.

हिमाचल में हल्की बारिश के आसार

हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी के चलते सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. हिमाचल के लाहौल स्पीति में रात का पारा लुढ़क कर माइनस 11 डिग्री पहुंच गया. वहीं, श्रीनगर में भी तापमान माइनस में पहुंच चुका है. आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार आज हिमाचल के मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मैदानी या निचले पर्वतीय इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है.

POST A COMMENT