UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में गरज-चमक से साथ तेज बारिश के आसार, जानिए मौसम का पूरा अपडेट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के इन इलाकों में गरज-चमक से साथ तेज बारिश के आसार, जानिए मौसम का पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 1.4 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 6.1 मिमी के सापेक्ष 23 प्रतिशत है.

UP Weather: इन दिनों पश्चिमी इलाके की तुलना में पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश हो रही है.UP Weather: इन दिनों पश्चिमी इलाके की तुलना में पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश हो रही है.
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Sep 17, 2023,
  • Updated Sep 17, 2023, 8:04 AM IST

UP Weather News: यूपी में मानसून सितंबर के महीने में मेहरबान है. राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर, लखनऊ, आगरा, अलीगढ़, बागपत, बरेली समेत कई जिलों में आने वाले दो से तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट है. लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में मानसून का ट्रफ यानी हवा का कम दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश के आस पास है. इसके चलते बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं. लखनऊ और आसपास के जिलों में बदली के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं 18 सितंबर के बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ हो जाएगा. तापमान में 2 डिग्री तक की बढ़त दर्ज की जा सकती है. हालांकि इन दिनों पश्चिमी इलाके की तुलना में पूर्वी यूपी में ज्यादा बारिश हो रही है. 

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अंबेडकर नगर, अमरोहा, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली और सीतापुर के आसपास तेज गरज के साथ वज्रपात के लिए चेतावनी जारी की है. इस दौरान बिजली गिरने की आशंका है. वहीं बलिया, कौशांबी और आसपास की जगहों पर बारिश होने की संभावना बन रही है.

यह भी पढ़ें- UP News: मुख्यमंत्री योगी की बड़ी पहल, अब सीएम ऑफिस से सीधा जुड़ सकेंगे प्रदेश के लोग, जानिए कैसे?

वहीं, 17 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में कम बारिश होने की संभावना है. इस दिन पश्चिमी यूपी में एक दो हिस्सों में ही चुटपुट बारिश होने की उम्मीद है जबकि पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान दोनो ही हिस्सों में एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 18, 19, 20 और 21 सितंबर को पश्चिमी यूपी में पूर्वी यूपी की तुलना में कम जगहों पर बारिश होने के आसार है.

यह भी पढ़ें- दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्व राजस्थान में आज भारी बारिश के आसार, बाकी राज्यों का जानें हाल

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि 24 घंटे में प्रदेश में 1.4 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 6.1 मिमी के सापेक्ष 23 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 1 जून, 2023 से अब तक 596.5 मिमी औसत वर्षा हुए, जो सामान्य वर्षा 698.1 मिमी के सापेक्ष 85 प्रतिशत है. राहत आयुक्त ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के किसी भी में 30 मिमी या उससे अधिक वर्षा दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में रामगंगा नदी शाहजहांपुर में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है. वर्तमान में प्रदेश के 10 जनपदों के 147 गांव बाढ़ से प्रभावित है. 

 

MORE NEWS

Read more!