दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्व राजस्थान में आज भारी बारिश के आसार, बाकी राज्यों का जानें हाल

दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्व राजस्थान में आज भारी बारिश के आसार, बाकी राज्यों का जानें हाल

रविवार तक जिन राज्यों में अच्छी बारिश हो सकती है उनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मराठवाड़ा, कोंकण, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए है जहां बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के लिए भी भारी बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है.

Advertisement
Weather: दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्व राजस्थान में आज भारी बारिश के आसार, बाकी राज्यों का जानें हालरविवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं

देश के अलग-अलग इलाकों में बारिश का दौर जारी है. कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल रही है. इन राज्यों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात शामिल हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD के मुताबिक अगले एक-दो दिन में भी इसी तरह की भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. अभी दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में असाधारण रूप से भारी बारिश दर्ज की गई है. यहां बैतूल जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है जिसे 45 सेमी तक दर्ज गया है. मध्य प्रदेश में भारी बारिश इसलिए हो रही है क्योंकि पश्चिम-मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र जिसे वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया भी कहते हैं, वह एक्टिव है. जब तक इसकी गतिविधि रहेगी, मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी.

IMD ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 17 सितंबर को दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है. गुजरात क्षेत्र में 17 और 18 सितंबर के दौरान असाधारण भारी बारिश होने की संभावना है. सेंट्रल मध्य प्रदेश में बने वेल मार्क्ड लो प्रेशर एरिया के प्रभाव में दक्षिण पश्चिम राजस्थान, दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तरी महाराष्ट्र और पूर्वी गुजरात क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है.

इन राज्यों में छाए रहेंगे बादल

इसके अलावा उत्तराखंड, जम्मू और पंजाब के ऊपर भी भारी बादल छाए रहेंगे. हरियाणा में भी ऐसी स्थिति रहेगी. इसके अलावा ओडिशा, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में भी बादल छाएंगे जिससे आने वाले एक दो दिन में अच्छी बारिश दर्ज हो सकती है. जिन इलाकों में भारी बारिश होगी उनमें दक्षिण पूर्वी राजस्थान, दक्षिण पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी गुजरात क्षेत्र में बारिश को लाल निशान में रखा गया है जहां भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली में अगले पांच दिनों तक बारिश का अनुमान, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

रविवार तक जिन राज्यों में अच्छी बारिश हो सकती है उनमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, मराठवाड़ा, कोंकण, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु के लिए है जहां बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है. अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के लिए भी भारी बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है. इसके अलावा दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश और पूर्वी गुजरात क्षेत्र में अगले 24 घंटे में अच्छी-खासी वर्षा देखने को मिल सकती है.

इन इलाकों में होगी भारी बारिश

रविवार को जिन इलाकों में भारी बारिश होगी उनमें दक्षिणी पश्चिमी राजस्थान, कोंकण-गोवा में भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही सौराष्ट्र-कच्छ में भी रविवार से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. उत्तराखंड और तमिलनाडु में भी कल भारी बारिश देखने को मिल सकती है. नागालैंड और अंडमान में भी रविवार को भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Success Story: अंडर मैट्र‍िक क‍िसान ने ऐसा क‍िया कमाल क‍ि देश-दुन‍िया हैरान, हर जगह संभव कर दी सेब की खेती

18 सितंबर को मध्य प्रदेश और राजस्थान में बारिश कुछ कम होगी. इन दोनों स्थानों पर रविवार को एक-दो स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है. लेकिन गुजरात मुख्य राज्य रहेगा जहां भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. इसमें भी सौराष्ट्र और कच्छ के इलाके में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. इन इलाकों में 18 तारीख को भी भारी बारिश दिखने की संभावना है. 19 तारीख से पूरे देश की बात करें तो बारिश के लिहाज से मुख्य क्षेत्र केवल गुजरात रहेगा. यहां भी कच्छ और सौराष्ट्र के इलाके में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है.

POST A COMMENT