UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में ठंड का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है. दिन में भले ही धूप खिल रही हो लेकिन धूप का असर खत्म होते ही सर्दी शुरू हो जा रही है. कुछ जिलों के तापमान में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं प्रदेश में अब बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गलन बढ़ रही है. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 8.9℃ रिकॉर्ड किया गया है, जबकि बरेली 4.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार यानी 17 दिसंबर से पारे और गिरावट आने के आसार हैं. वहीं आगामी दिनों में लगभग 2°C की गिरावट आएगी. जबकि दिसंबर के अंत तक ठंड और बढ़ सकती है. उन्होंने आगे बताया कि 16 दिसंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान दोनों ही हिस्सों में कही कही छिछला से मध्यम कोहरा जिसकी सतही दृश्यता 200 मीटर से 999 मीटर तक होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Weather Updates: कोहरे को लेकर बड़ा अपडेट, पढ़ें- पंजाब-हरियाणा के लिए जरूरी खबर
इसी तरह 17 और 18 दिसंबर को भी ऐसा ही मौसम रहने वाला है. फिलहाल बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं है. ऐसे ही 19, 20 और 21 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 24 को हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं, 25 तक राजधानी में बादल डेरा डाले रहेंगे. तापमान में गिरावट के पीछे की मुख्य वजह पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी बताई जा रही है, जिसके कारण मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है. साथ ही उत्तर भारत में पछुआ हवाएं भी चल रही है. वहीं आने वाले कुछ दिनों में इन जगहों के तापमान में और अधिक गिरावट देखी जा सकती है.
वहीं प्रदेश में न्यूनतम तापमान अब तेजी से गिरने लगा है. बरेली में न्यूनतम तापमान 4.6℃ रिकार्ड किया गया है जो सभी जिलों की तुलना में सबसे कम है. ऐसे ही मेरठ में 5.6℃, मुजफ्फरनगर में 6.5℃, मुरादाबाद में 7.5℃, नजीबाबाद में 6.8℃ और शाहजहांपुर में 6.8℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसी क्रम में गाजीपुर में 6.5℃, अयोध्या में 5.5℃, बहराइच में 6.8℃, बलिया में 7.5℃, गोरखपुर में 7.4℃, कानपुर शहर में 6.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.