पंजाब और हरियाणा के लोगों के लिए जरूरी खबर है. इन दोनों राज्यों में अगले पांच दिन कोहरे से परेशानी हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि पंजाब और हरियाणा में अगले पांच दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है. इससे विजिबिलिटी में कमी आएगी. लिहाजा सुबह के समय गाड़ियां चलाने में खास सावधानी बरतने की जरूरत होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी कि IMD ने कहा है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है.
IMD ने कहा है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान सुदूर दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज बारिश होगी. तापमान की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज की जा रही है. इसमें अभी कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.
एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और निकटवर्ती भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के निचले क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है. 15, 18 और 19 दिसंबर को तमिलनाडु, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 16 और 17 तारीख को तमिलनाडु, केरल और माहे में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है. 16 से 19 दिसंबर के दौरान लक्षद्वीप में बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के बाद अब औली हुआ गुलजार, वादियों में लगी पर्यटकों की भीड़
15 से 19 दिसंबर के दौरान दक्षिण तमिलनाडु में और 16 और 17 दिसंबर को केरल में अलग-अलग भारी वर्षा होने की संभावना है. 16 और 17 दिसंबर को दक्षिण तमिलनाडु में और 17 दिसंबर, 2023 को दक्षिण केरल में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
16 और 17 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में और 16 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश में छिटपुट बारिश/बर्फबारी की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान देश के शेष हिस्सों में कोई महत्वपूर्ण मौसम की संभावना नहीं है. अगले 5 दिनों के दौरान पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। अगले 4-5 दिनों के दौरान देश के उत्तरी भागों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है.
ये भी पढ़ें: Weather Updates: पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है! पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बढ़ेगी ठंड
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today