उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार यूपी में 2 दिनों तक तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. इस दौरान तापमान में भी कमी आ सकती है. वहीं कुछ दिनों से तेज हवा चलने से मौसम में हल्की ठंड बढ़ी है. अगले दो दिनों तक प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही आने वाली 15 तारीख से प्रदेश में रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर कोहरे का असर भी दिख सकता है।
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 13 फरवरी यानी गुरुवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी और पूर्वी यूपी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. इसी तरह 14 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार भी जताए गए हैं.
हालांकि इस अवधि में मौसम विभाग की ओर से किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. 15 से 18 फरवरी के बीच प्रदेश में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. वहीं 16 और 17 फरवरी को भी मौसम ऐसा ही रहेगा. हालांकि इस दौरान कहीं-कहीं सुबह के समय हल्का कोहरा दिखाई दे सकता है. वहीं प्रदेश में तापमान बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है.
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस रहा. जो मंगलवार की अपेक्षा 2.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. वहींं, सर्वाधिक तापमान झांसी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वाराणसी, आगरा, लखनऊ में भी अधिकतम तापमान इसी के करीब दर्ज किया गया.
जबकि फुरसत गंज में 10.5℃, बुलंदशहर में 10.6℃, मुजफ्फरनगर में 10.8℃, फतेहगढ़ में 10.8℃ और बहराइच में 10.8℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं फतेहपुर में 24.2℃, मुजफ्फरनगर में 24.5℃, फतेहगढ़ में 24.8℃, बुलंदशहर में 26.2℃, नजीबाबाद में 25.8℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में मौसम में उतार चढ़ाव का दौर बना रहेगा. अगले 2 दिनों में अधिकतम और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी. उसके बाद धीरे-धीरे 2 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आ सकता है.
ये भी पढ़ें-
Farmers Protest: किसान आंदोलन 2.0 के एक साल पूरे, अब सबकी निगाहें 14 फरवरी की मीटिंग पर