हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप, कई राज्‍यों में पारा सामान्‍य से अध‍िक, जानिए अन्‍य जगहों पर कैसा रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप, कई राज्‍यों में पारा सामान्‍य से अध‍िक, जानिए अन्‍य जगहों पर कैसा रहेगा मौसम

गर्मी के असर के बीच बीते दिन राजधानी दिल्‍ली में अध‍िकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंंच गया और आंश‍िक बादल भी छाए रहे. वहीं, आज अध‍िकतम तापमान में थोड़ी गिरावट का अनुमान है, जो 27 डिग्री सेल्सियत तक रह सकता है. इसके साथ ही आज से तीन दिन तक दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. हिमाचल में जहां कोल्‍ड वेव का असर है तो ज्‍यादातर हिस्‍सों में पारा सामान्‍य से अध‍िक रहने की संभावना है.

Advertisement
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप, कई राज्‍यों में पारा सामान्‍य से अध‍िक, जानिए अन्‍य जगहों पर कैसा रहेगा मौसमतापमान बढ़ने से बढ़ेगा गर्मी का असर

मौसम में बदलाव के बीच आईएमडी ने कहा है कि आज उत्तर-पश्चिम, पूर्व और मध्य भारत के कई हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से लगभग 3-5 डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा और प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी हिस्सों में सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा रह  सकता है, जबकि‍ अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है. बीते दिन पूर्वी और मध्य भारत में कई स्थानों पर दिन के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और तेलंगाना में कुछ स्थानों पर लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई.

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में रात के तापमान में 3-6 डिग्री सेल्सियस और उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और ओडिशा के कई हिस्सों में 1-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. मौसम विभाग ने आज हिमाचल प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा बंगाल के कुछ हिस्‍सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.

दिल्‍ली में चलेंगी तेज हवाएं

गर्मी के असर के बीच बीते दिन राजधानी दिल्‍ली में अध‍िकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंंच गया और आंश‍िक बादल भी छाए रहे. वहीं, आज अध‍िकतम तापमान में थोड़ी गिरावट का अनुमान है, जो 27 डिग्री सेल्सियत तक रह सकता है. इसके साथ ही आज से तीन दिन तक दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. वहीं, दिल्ली का न्‍यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियत तक रह सकता है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक तापमान ऐसे ही बने रहने की बात कही है.

तापमान को लेकर ये है पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है और इसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. अगले 24 घंटों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा इसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. 

महाराष्‍ट्र में 2-3 डिग्री तक गिरेगा तापमान

पूर्वी भारत में 48 घंटों के बाद न्‍यूनतम तापमान 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.अगले 3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है और इसके बाद इसमें कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा. अगले 5 दिनों के दौरान देश के शेष भागों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा.

POST A COMMENT