UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बारिश होने की वजह से भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है. वहीं 1 जुलाई यानी सोमवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अधिकतर जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस दौरान कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार है. साथ ही कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली गिरने की प्रबल संभावना है. अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह बताया कि मानसून के सक्रिय होने की वजह से बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. जिसकी वजह से कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज व येलो अलर्ट भी घोषित जारी किया गया है. कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया. कानपुर नगर में 30.8, झांसी में 30.1, डिग्री सेल्सियस तापमान रिकाॅर्ड किया गया. रविवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई.
सोमवार को बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, शामली, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर और मेरठ में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार है. साथ ही गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर और अमरोहा में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है.
मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, बदायूं और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, हापुड़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और सहारनपुर बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है.
इसके साथ ही शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हाथरस, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है. साथ ही गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में गरज और बिजली गिरने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जी एस नवीन कुमार ने बारिश की स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 10.4 मि0मी0 औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 6.7 मि0मी0 के सापेक्ष 155.2 प्रतिशत है. इस प्रकार प्रदेश में 01 जून, 2024 से दिनांक 30, जून 2024 तक 63.3 मि0मी0 औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 95.9 मि0मी0 के सापेक्ष 66.0 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में गत 24 घण्टों में 7 जनहानियां हुई हैं जिसके सापेक्ष जनपदों को मृत व्यक्तियों के परिजनों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गये हैं.