यूपी में तपाने वाली गर्मी के बीच 24 घंटे के अंदर बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

यूपी में तपाने वाली गर्मी के बीच 24 घंटे के अंदर बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम?

UP Weather Today: प्रदेश के फतेहपुर में सबसे अधिक 40.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. प्रयागराज में 39.6℃, वाराणसी बीएचयू में 39℃, बलिया में 38℃, कानपुर ग्रामीण में 38.4℃, सुल्तानपुर में 38.2℃, गाजीपुर में 38.5℃, अयोध्या में 36℃, हमीरपुर में 38.2℃ और बरेली में 33.9℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

आगरा, वाराणसी, प्रयागराज समेत 20 जिलों में बारिश का अलर्ट (File Photo)आगरा, वाराणसी, प्रयागराज समेत 20 जिलों में बारिश का अलर्ट (File Photo)
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Apr 02, 2025,
  • Updated Apr 02, 2025, 7:22 AM IST

उत्तर प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी बढ़ती जा रही है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने से दिन के समय गर्मी और बढ़ सकती है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 3 अप्रैल को यूपी के 20 जिलों में काले बादल छाएंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है. यह दौर सिर्फ 24 घंटे तक रहेगा. इससे पूर्वी और पश्चिमी यूपी के दक्षिण भाग के जिले प्रभावित होंगे. लेकिन इसके बाद फिर से प्रदेश में भीषण गर्मी का सिलसिला जारी हो सकता है.

20 जिलों में हल्की बारिश की संभावना

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में 2 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान दोनों हिस्सों ही में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. लेकिन 3 अप्रैल को प्रदेश में मौसम बदल सकता है. गुरुवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान आगरा, फिरोजाबाद, झांसी, मैनपुरी, इटावा, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र और मिर्जापुर में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

इसके अगले दिन यानी 4 अप्रैल को मौसम फिर से साफ हो जाएगा. 5 और 6 अप्रैल को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम साफ रह सकता है. 7 अप्रैल को भी प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है.

अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की वृद्धि 

इसके साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है. उसके बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 3 दिनों के लिए 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक की माने तो अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.

नया पश्चिमी विक्षोभ करेगा प्रभावित

लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया की 3 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा, जिसके कारण यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी. अनुमान है कि अगले 6 से 7 दिनों में अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आएगा. वहीं, न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी.

फतेहपुर में सबसे अधिक 40.2℃ तापमान

प्रदेश के फतेहपुर में सबसे अधिक 40.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. प्रयागराज में 39.6℃, वाराणसी बीएचयू में 39℃, बलिया में 38℃, कानपुर ग्रामीण में 38.4℃, सुल्तानपुर में 38.2℃, गाजीपुर में 38.5℃, अयोध्या में 36℃, हमीरपुर में 38.2℃ और बरेली में 33.9℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

आगरा में 37.2℃, बुलंदशहर में 33℃, अलीगढ़ में 35.2℃, मेरठ में 33.5℃, मुजफ्फरनगर में 32℃ और मुरादाबाद में 36.5℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. इसके अलावा बाराबंकी में 18.5℃, हरदोई में 18℃, कानपुर ग्रामीण में 20.4℃, कानपुर शहर में 15.8℃, बस्ती में 20℃ और नजीबाबाद में 13℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें-

 

गुजरात के कई जिलों में बेमौसम बारिश और तूफान की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

MP, महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में बारिश-ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट, इस क्षेत्र में बढ़ेगा अध‍िकतम तापमान

 

MORE NEWS

Read more!