गुजरात के कई जिलों में बेमौसम बारिश और तूफान की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

गुजरात के कई जिलों में बेमौसम बारिश और तूफान की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, 1 अप्रैल को गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, खेड़ा, आनंद, महिसागर, दाहोद, वडोदरा, छोटाउदेपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली में बेमौसम बारिश का अलर्ट है, जबकि 2 अप्रैल को गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, दाहोद में बेमौसम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
गुजरात के कई जिलों में बेमौसम बारिश और तूफान की आशंका, IMD ने जारी किया अलर्टबारिश और तूफान को लेकर अलर्ट जारी

बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने गुजरात के कई जिलों में बेमौसम बारिश के साथ ही लू का अलर्ट जारी किया है. अहमदाबाद मौसम विभाग के निदेशक अशोक कुमार दास ने बताया, कच्छ, पोरबंदर, भावनगर और दीव में लू की चेतावनी जारी की गई है. पोरबंदर में गर्मी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी हीटवेव चेतावनी के बीच गुजरात के कई जिलों में 3 अप्रैल तक बेमौसम बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी

चक्रवाती सर्कुलेशन के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी और बेमौसम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, 1 अप्रैल को गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, खेड़ा, आनंद, महिसागर, दाहोद, वडोदरा, छोटाउदेपुर, भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, डांग, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली में बेमौसम बारिश का अलर्ट है, जबकि 2 अप्रैल को गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, दाहोद में बेमौसम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

अरावली, भरूच, नर्मदा, साबरकांठा, महिसागर, पंचमहल, वडोदरा, छोटाउदेपुर, सूरत, तापी, डांग, वलसाड, नवसारी, दमन, दादरा और नगर हवेली. जिसके बाद 3 अप्रैल को छोटाउदेपुर, नर्मदा, तापी, डांग, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली में सामान्य से मध्यम बेमौसम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में सिर्फ 869 रुपये में पैदा होता है एक क्विंटल गेहूं, महाराष्‍ट्र में लगते हैं 2381 रुपये...फिर एमएसपी एक क्यों?

सामान्य से अधिक तापमान का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक अप्रैल और मई में तापमान सामान्य से अधिक रहने का अनुमान है. ऐसे में अगर अहमदाबाद की बात करें तो यहां नगर निगम पहले से ही कार्ययोजना तैयार कर रहा है. इसके तहत अहमदाबाद के लाल दरवाजा स्थित एएमटीएस बस स्टॉप पर ट्रस्ट के सहयोग से घास की पट्टी लगाई गई है, इसे कूल बस स्टॉप नाम दिया गया है. जिसमें स्प्रिंकलर लगे हुए हैं, जिनसे समय-समय पर घास की पट्टी पर पानी का छिड़काव किया जाता है. जिससे यात्रियों को गर्मी से राहत मिल रही है. इसके साथ ही बस स्टॉप पर मुफ्त में पीने के पानी की व्यवस्था शुरू की गई है.

ये भी पढ़ें: कभी करते थे दिहाड़ी मजदूरी, अब मशरूम से 1.5 करोड़ का टर्नओवर, पढ़ें बाराबंकी के दिलीप की कहानी

हल्की बारिश होने का अनुमान

मौसम विभाग ने बताया है कि 2 अप्रैल को उत्तर गुजरात के साबरकांठा, अरावली, महिसागर, मध्य गुजरात के वडोदरा, पंचमहाल, दाहोद और छोटा उदयपुर के साथ ही दक्षिण गुजरात के भरूच, नर्मदा, सूरत, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड, दमन, दादरा और नगर हवेली समेत सभी जिलों समेत राज्य के अधिकांश जिलों में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है. जबकि सौराष्ट्र में अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ और दीव शामिल हैं. इसके अलावा कुछ जगहों पर आंधी की चेतावनी भी जारी की गई है. 3 अप्रैल को छोटा उदयपुर, नर्मदा, डांग और तापी में छिटपुट जगहों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है.(अतुल तिवारी का इनपुट)

POST A COMMENT