UP Weather Today: चिपचिपी गर्मी से आज मिलेगी राहत, लखनऊ समेत UP के इन जिलों में बारिश की चेतावनी

UP Weather Today: चिपचिपी गर्मी से आज मिलेगी राहत, लखनऊ समेत UP के इन जिलों में बारिश की चेतावनी

यूपी में ब्रेक हुआ मानसून फिर से एक्टिव हो रहा है. जिसके कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम करवट लेगा और बारिश होगी. 22 जुलाई के बाद मानसून की सक्रियता और बढ़ेगी.

यूपी में आज से बदलेगा मौसम (File Photo)यूपी में आज से बदलेगा मौसम (File Photo)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jul 22, 2024,
  • Updated Jul 22, 2024, 7:21 AM IST

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिर से शुरू होने जा रहा है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में सोमवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 22 जुलाई को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. इस अवधि में पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है. हालांकि दोनों हिस्सों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

इन जिलों के लिए राहत भरी खबर

आज बरेली, पीलीभीत और उसके आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज और एटा जिले में भारी बारिश होने के आसार हैं. साथ ही आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदांयू, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर और हरदोई में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है.

इसके साथ ही कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली गिरने की संभावना है.

आज मौसम लेगा करवट

यूपी में ब्रेक हुआ मानसून फिर से एक्टिव हो रहा है. जिसके कारण पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम करवट लेगा और बारिश होगी. 22 जुलाई के बाद मानसून की सक्रियता और बढ़ेगी. आने वाला सप्ताह यूपी के लोगो को इस उमस भरी गर्मी से राहत दिलाएगा.

कैसा रहा पिछले 24 घंटे का तापमान

पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस प्रयागराज में रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे में सबसे कम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस बस्ती में दर्ज किया गया.

जानिए कैसा रहेगा आने वाला मौसम

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 23, 24 और 25 जुलाई को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. जबकि 26 और 27 जुलाई को पश्चिमी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है. बता दें कि बीते कुछ दिनों से तेज धूप और वातावरण में अधिक नमी के चलते उमस ने लोगों को बेहाल किए हुए है.

यूपी के 20 जनपदों के 1571 गांव बाढ़ से प्रभावित

प्रदेश के राहत कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ से अब तक कुल 20 जनपदों की 69 तहसीलों के 1571 गांव तथा बरेली, पीलीभीत व शाहजहांपुर के शहरी क्षेत्र प्रभावित हुए हैं, जिसके कारण अब तक कुल 14.80 लाख नागरिक प्रभावित हुए हैं, जिनमें से 5.29 लाख व्यक्ति ऐसे हैं, जिनकी सम्पत्तियों (कृषि, मकान, गृहस्थी का सामान एवं पशु) को क्षति पहुंची है. जल भराव के कारण प्राथमिक रूप से 3.19 लाख हेक्टेअर क्षेत्रफल प्रभावित हुआ है. सेटेलाइट से प्राप्त जलभराव डाटा के आधार पर स्थलीय टीमें बनाकर कृषि क्षति का सर्वेक्षण/पुष्टि करायी जा रही है, साथ में ड्रोन सर्वे की व्यवस्था भी की जा रही है. बता दें कि यूपी में बाढ़ के कहर का असर 40 जिलों पर पड़ा है. कई गांवों में बाढ़ के पानी की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, तो कई गांव का सम्पर्क मार्ग भी जलमग्न हो गया है. 

 

MORE NEWS

Read more!