उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 48 घंटे के दौरान तेज बारिश का अलर्ट, जानें IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 48 घंटे के दौरान तेज बारिश का अलर्ट, जानें IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी

UP Weather Today: मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. आज भी लखनऊ वालों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी. 11 सितंबर को यहां अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

यूपी में झमाझम बारिश के साथ गर्मी से मिलेगी राहतयूपी में झमाझम बारिश के साथ गर्मी से मिलेगी राहत
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Sep 11, 2025,
  • Updated Sep 11, 2025, 7:02 AM IST

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में 48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. उमस और गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत भारी खबर है. यूपी के अधिकांश जिलों में तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया था, जो अभी भी जारी है. यहां तेज हवाओं सुबह का मौसम थोड़ा ठंडा बना हुआ है. दोपहर में तेज धूप खिली रहती है. चटक धूप के कारण तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. तापमान बढ़ने के साथ यहां गर्मी महसूस की जा रही है. लेकिन आज बारिश से मौसम बदल जाएगा.

आईएमडी से मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक,11 सितंबर 2025 (गुरुवार) को बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, बस्ती संतकबीरनगर, कुशीनगर गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और आस पास के जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही श्रावस्ती, बलिया, देवरिया, सोनभद्र, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और ललितपुर में भी हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है. 

वहीं सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, ललितपुर, झांसी में भी हल्की बारिश की संभावना है. हालांकि प्रयागराज, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली में धूप खिली रहेगी. लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून द्रोणी उत्तर की ओर खिसक गई है, जिससे उत्तर प्रदेश के तराई इलाके में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. बंगाल की खाड़ी से उठा निम्नदाब क्षेत्र मध्य भारत से गुजरकर दक्षिणी राजस्थान पर सक्रिय है.

इसके चलते 11 सितंबर को नेपाल सीमा से लगे जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को पश्चिमी यूपी (उत्तराखंड सीमा से लगे जिलों तक) बारिश पहुंच सकती है. 13 सितंबर से बारिश में कमी आने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्से को छोड़कर बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश छिटपुट होगी. मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. आज भी लखनऊ वालों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी. 11 सितंबर को यहां अधिकतम तापमान 36 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-

Nepal Crisis: नेपाल सीमा बंद, त्योहारी सीजन से पहले भारत में बढ़ सकते हैं खाद्य तेल के दाम, शंकर ठक्कर ने बताया कितना होगा असर

टमाटर समेत इन फसलों के लिए सुपर बूस्टर डोज है BC-6 ऑर्गेनिक प्रोडक्ट, जानिए फायदे

गाय-भैंस, बकरी नहीं भेड़ पालकर होगी अच्छी कमाई, जानिए पालने की पूरी तैयारी

MORE NEWS

Read more!