UP Weather: यूपी में माघी पूर्णिमा से फिर यू-टर्न लेगा मौसम, तेज हवाओं से बढ़ेगी ठंड, पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेट्स

UP Weather: यूपी में माघी पूर्णिमा से फिर यू-टर्न लेगा मौसम, तेज हवाओं से बढ़ेगी ठंड, पढ़िए IMD का लेटेस्ट अपडेट्स

UP Weather update: मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ मौजूदा समय यूपी के ऊपर से गुजर रहा है. इसका असर आंशिक होने की वजह से ऊपरी वायुमंडल में हल्की बादलों की आवाजाही हो रही है.

उत्तर प्रदेश में आज से तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो रहा है.उत्तर प्रदेश में आज से तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो रहा है.
नवीन लाल सूरी
  • LUCKNOW,
  • Feb 12, 2025,
  • Updated Feb 12, 2025, 7:50 AM IST

उत्तर प्रदेश में तापमान बढ़ने के साथ ही ठंड की विदाई और गर्मी का आगमन हो रहा है. यूपी में अधिकतम तापमान 31 डिग्री के पार पहुंच गया है. हालांकि प्रदेश में मौसम एक बार फिर माघी पूर्णिमा को यू-टर्न लेने वाला है. यूपी में आज से तेज हवाओं का दौर शुरू हो रहा है. आईएमडी से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है, जिसकी वजह से ठंडक बने रहने की उम्मीद जताई गई है. प्रदेश में 17 फरवरी तक मौसम साफ रहने वाला है. हालांकि राहत की बात ये है कि इस अवधि में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है.

बारिश और घने कोहरे का अलर्ट नहीं

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 12 फरवरी यानी बुधवार को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी यूपी में 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. इस अवधि में बारिश और घने कोहरे को लेकर किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी हुआ है. इसी तरह 13 और 14 फरवरी को प्रदेश मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में तेज हवा चल सकती है. इस दौरान पश्चिमी व पूर्वी हिस्से में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है.

आज साफ रहेगा यूपी का मौसम

वहीं 15, 16 और 17 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान भी किसी तरह का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. जबकि प्रदेश में एक बार फिर तापमान बढ़ने से ठंड में कमी आने लगी है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 10℃ से ऊपर पहुंच गया है.

हल्की बादलों की आवाजाही

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ मौजूदा समय यूपी के ऊपर से गुजर रहा है. इसका असर आंशिक होने की वजह से ऊपरी वायुमंडल में हल्की बादलों की आवाजाही हो रही है.

प्रयागराज में रहा सबसे अधिक तापमान

मौसम विभाग के अनुसार यूपी में मंगलवार को सबसे ठंडा शहर अयोध्या रहा. जहां का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. प्रदेश के अधिकांश हिस्सों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. वहीं अधिकतम तापमान भी कई जिलों में 29 डिग्री के पार पहुंच गया है. इनमें बांदा, फुरसतगंज, सुल्तानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, कानपुर, आगरा शामिल हैं. मंगलवार को यूपी में सबसे अधिकतम तापमान प्रयागराज में 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें-

कई राज्‍यों में सामान्‍य से ऊपर तापमान रहने से दिन में बढ़ेगी गर्मी, अरुणाचल में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का अपडेट

अब मछली खरीदते वक्त नहीं होगी ताजगी की टेंशन... हर साल होगा मुनाफा! मछली व्यापारियों के लिए आ गई ये गेम चेंजर मशीन

 

MORE NEWS

Read more!