UP News: यूपी सरकार ने जारी किया हीटवेव से मरने वालों का आंकड़ा, अबतक 51 लोगों की हुई मौतें

UP News: यूपी सरकार ने जारी किया हीटवेव से मरने वालों का आंकड़ा, अबतक 51 लोगों की हुई मौतें

सबसे ज्यादा हीटवेव की वजह से मौतें सोनभद्र में रिपोर्ट की गई है. सोनभद्र में 15 लोगों की मौत हीट वेव से होना बताया जा रहा है. मिर्जापुर में 14 लोगों की मौत हीटवेव से हुई है.

उत्तर प्रदेश शासन ने भी हीट वेव से होने वाली मौतों का आंकड़ा जारी किया है. (Photo-Kisan Tak)उत्तर प्रदेश शासन ने भी हीट वेव से होने वाली मौतों का आंकड़ा जारी किया है. (Photo-Kisan Tak)
नवीन लाल सूरी
  • Lucknow,
  • Jun 22, 2024,
  • Updated Jun 22, 2024, 9:39 AM IST

UP News: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और हीट वेव ने आम जनता को बेहाल कर दिया है. हीटवेव (Heatwave) और लू की वजह से बड़ी संख्या में लोग बीमार हुए, जबकि कई लोगों की मौत भी हो गई. यूपी सरकार ने भी हीटवेव से होने वाली मौतों का आंकड़ा जारी किया है. राहत आयुक्त कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक, अबतक कुल 51 मौतें हुई हैं. ये सभी मौतें सोनभद्र, महोबा, चित्रकूट, मिर्जापुर, आजमगढ़, संत कबीर नगर समेत 9 जिलों से रिपोर्ट की गई हैं.

सबसे ज्‍यादा सोनभद्र में मौतें 

यूपी के राहत आयुक्त जीएस नवीन की ओर से शुक्रवार को जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक प्रदेश में हीटवेव से कुल 51 लोगों की मौतें हुई हैं. सबसे ज्यादा हीटवेव की वजह से मौतें सोनभद्र में रिपोर्ट की गई है. सोनभद्र में 15 लोगों की मौत हीट वेव से होना बताया जा रहा है. मिर्जापुर में 14 लोगों की मौत हीटवेव से हुई है. इसी तरह महोबा में भी कई लोग हीटवेव का शिकार हो गए हैं. सरकारी आकड़ों के मुताबिक महोबा में 13 लोगों की मौत हीटवेव की वजह से हुई है.

यूपी के 66 जिलों में 21 जून तक नहीं हुई कोई मौतें

जबकि चित्रकूट में भी हीटवेव से मौतें दर्ज की गई हैं. चित्रकूट में सिर्फ 3 लोगों की मौत होना बताया गया है, जबकि संत कबीर नगर में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं चंदौली, आजमगढ़, मैनपुरी और औरैया में 1-1 लोगों की हीटवेव की वजह से मौत हुई है. इस तरह प्रदेश के 9 जिलों से कुल 51 लोगों की मौत हीटवेव की वजह से रिकार्ड की गई है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी समेत बाकी 66 जिलों में 21 जून तक हीटवेव की वजह से कोई मौत नहीं हुई है.

पीड़ित को मिलेगा 4 लाख रुपए का मुआवजा

बता दें कि प्रदेश में भीषण लू को लेकर योगी सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने गर्मी से बेकाबू हुए हालातों को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की थी. इसमें जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे, साथ ही लू से होने वाली मौत पर 4 लाख रुपए का मुआवजा देने की भी बात कही थी. मुआवजा के लिए पहले पोस्टमॉर्टम कराना आवश्यक होगा. पीड़ित परिवार को लेखपाल, तहसीलदार, एसडीएम के संज्ञान में लाना होगा. राजस्व विभाग मृतक का पोस्टमॉर्टम कराएगा और रिपोर्ट को जिलाधिकारी के पास भेजेगा. जिलाधिकारी रिपोर्ट के आधार पर राज्य आपदा मोचक निधि इससे संबंधित राहत राशि जारी करेगा.

ये भी पढ़ें-

UP Weather: यूपी में 24 घंटे के अंदर बदल जाएगा मौसम, तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना, IMD का आया अलर्ट

 

MORE NEWS

Read more!