Weather Update: इन 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जान लें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: इन 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जान लें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की या मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं देशभर में अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम- 

देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, सांकेतिक तस्वीर, किसान तक देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, सांकेतिक तस्वीर, किसान तक
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Jan 21, 2023,
  • Updated Jan 21, 2023, 9:22 AM IST

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिमी भारत, मध्य प्रदेश और पूर्वी भारत के अधिकांश इलाकों में न्यूनतम तापमान 6-10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस कानपुर (पूर्वी उत्तर प्रदेश) में दर्ज किया गया. वहीं, ओडिशा, असम और मेघालय और त्रिपुरा के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार, आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की या मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. साथ ही सोमवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की या माध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं 25 से 27 जनवरी के दौरान मध्य भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आइए जानते हैं देशभर में अगले 24 घंटों के दौरान कैसा रहेगा मौसम- 

बारिश और बर्फबारी होने की संभावना 

दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, 21 से 27 जनवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की या मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा,  24 से 26 जनवरी के दौरान यहां भारी बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: त‍िलहन फसलों की बुवाई ने बनाया र‍िकॉर्ड, राजस्थान में बढ़ा सबसे ज्यादा एर‍िया

वहीं मौसम विभाग के अनुसार 23 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गरज के साथ हल्की या माध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही 25 से 27 जनवरी के दौरान मध्य भारत में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

न्यूनतम तापमान और कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह तक मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है, इसके अलावा यहां के मौसम में और कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं शनिवार की  सुबह तक पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिला है. हालांकि, 2-4 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि हुई है. वहीं, 21 और 22 जनवरी 2023 को ओडिशा, असम, मेघालय और त्रिपुरा में रात और सुबह के समय अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Farmers Movement: हर‍ियाणा की चीनी म‍िलों पर क‍िसानों ने लगाया ताला, बंद की गन्ना सप्लाई 

आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम 

निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है और हिमपात के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है. वहीं पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और उत्तरी तटीय तमिलनाडु के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. साथ ही उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है.

MORE NEWS

Read more!