उत्तर भारत का मौसम इस समय तेजी से बदल रहा है. दिन के साथ-साथ अब रात को भी गर्मी का अहसास होने लगा है. कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है, जिससे रबी की फसलों को नुकसान होने का खतरा बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 मार्च की रात को एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है, जो मौसम में और भी बदलाव ला सकता है.
प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के अनुसार, पिछले 24 घंटों में ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार जैसे राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इसके अलावा, तेलंगाना, असम, अरुणाचल प्रदेश, और लक्षद्वीप में भी मौसम ने करवट ली और हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. केरल में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई है, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में हल्की बारिश का दौर रहा.
इस मौसम बदलाव का मुख्य कारण उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने एंटीसाइक्लोन (प्रतिचक्रवात) को माना जा रहा है. यह प्रतिचक्रवात (anticyclone) नमी को पूर्वी और मध्य भारत की ओर धकेल रहा है, जिसके कारण बारिश हो रही है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ से उत्तर आंतरिक कर्नाटक तक फैली एक ट्रफ भी मौसम को और अधिक सक्रिय बना रही है.
ये भी पढ़ें: अन्नदाता के साथ ऊर्जादाता भी बनेगा यूपी का किसान, एग्रीवोल्टिक्स परियोजना अपनाने वाला पहला राज्य बना
दिल्ली-एनसीआर में मार्च का महीना अब तक काफी शुष्क रहा है. इस महीने में 19.1 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस साल केवल 2 मिमी बारिश हुई है. अब मार्च के बाकी दिनों में भी बारिश की संभावना बेहद कम है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि शुष्क मौसम के कारण 26 से 28 मार्च के बीच तापमान में वृद्धि हो सकती है. हालांकि, तापमान 40°C तक नहीं पहुंचेगा, लेकिन यह बहुत करीब हो सकता है.
ये भी पढ़ें: जायद फसलों पर कीटों का हो सकता है हमला, बचाव के लिए किसान अपनाएं ये उपाय
उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन शनिवार को अचानक कई जिलों का मौसम बदल गया. लखनऊ, बदायूं, बरेली, आगरा, अलीगढ़ जैसे जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं, जिसके बाद मौसम पूरी तरह से बदल गया. हालांकि, रविवार से मौसम साफ होने की संभावना जताई जा रही है, और लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 23 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रह सकता है, और 24 से 26 मार्च तक भी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. 27 और 28 मार्च को भी मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा.
उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. वर्तमान में, प्रदेश के किसी भी जिले में न्यूनतम तापमान 10°C से कम नहीं है. अधिकतम तापमान 30°C से ऊपर जा चुका है. मौसम विभाग के अनुसार, बहराइच में सबसे कम न्यूनतम तापमान 13°C और अधिकतम तापमान 36°C के करीब दर्ज किया गया है.
प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट नहीं जारी किया गया है. मौसम साफ रहने की संभावना है, लेकिन धूप से गर्मी का अहसास बढ़ सकता है.
इस तरह, उत्तर भारत में मौसम में हो रहे बदलाव से लोगों को न केवल गर्मी का अहसास हो रहा है, बल्कि किसानों को भी अपनी फसलों के नुकसान का डर सताने लगा है. मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए अलर्ट और अपडेट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा.