Heat Wave: इन राज्यों में 20 जून तक तड़पाएगी गर्मी, IMD ने किया अलर्ट, पढ़ लें पूरा अपडेट

Heat Wave: इन राज्यों में 20 जून तक तड़पाएगी गर्मी, IMD ने किया अलर्ट, पढ़ लें पूरा अपडेट

Heat Wave Alert: भारत के कई राज्य भीषण गर्मी और हीटवेव का सामना कर रहे हैं. वहीं आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 20 जून तक कई राज्यों में भीषण गर्मी और लू चलने की भविष्यवाणी की है.

देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्टदेश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट
व‍िवेक कुमार राय
  • Noida ,
  • Jun 19, 2023,
  • Updated Jun 19, 2023, 12:10 PM IST

उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक इनदिनों भीषण गर्मी कहर बरपा रही है. मॉनसून 2023 की बिहार में एंट्री भी हो चुकी है, लेकिन फिर भी हीटवेव यानी लू जमकर कहर बरपा रहा है. बिहार और यूपी में भीषण गर्मी और हीटवेव से  90 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलिया जिले में भीषण गर्मी और लू के कहर के बीच पिछले चार दिनों में 57 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर यह सामने नहीं आया है कि मौत की वजह लू लगना है. वहीं, आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 20 जून तक उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड सहित कुछ राज्यों में गंभीर लू की स्थिति की भविष्यवाणी की है.

ऐसे में आइए जानते हैं अगले 48 घंटों के दौरान देश के किन-किन इलाकों में भीषण गर्मी और लू चलने की संभावना है- 

इन राज्यों में 20 जून तक तड़पाएगी गर्मी

आईएमडी यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 20 जून तक उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और झारखंड सहित कुछ राज्यों में गंभीर लू की स्थिति की भविष्यवाणी की है. जिसमें विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना के कुछ इलाकों में आज और कल भीषण लू जारी रहने की संभावना है. वहीं तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज गंभीर लू की स्थिति की संभावना है.

इसे भी पढ़ें- Fake Fertilizer: नकली खाद और बीज बेचने वालों की खैर नहीं, इस राज्य में बनीं फ्लाइंग स्क्वायड टीम

मालूम हो कि भीषण गर्मी और लू ने उत्तर प्रदेश और बिहार में 90 से अधिक लोगों की जान ले ली है. हालांकि आधिकारिक तौर पर यह सामने नहीं आया है कि मौत की वजह लू लगना है. खबरों के मुताबिक, लखनऊ से आई एक जांच टीम बलिया जिले में हुई मौतों के कारणों की जांच कर रही है.

भीषण गर्मी और लू से कैसे बचें?

भीषण गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को पर्याप्त पानी पीने (प्यास न होने पर भी) और हल्के रंग के सूती कपड़े, छाता, धूप का चश्मा आदि पहनने जैसे गर्मी के जोखिम से बचने का सुझाव दिया है. वहीं, कुछ क्षेत्रों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने वाली है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.

दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना 

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में यह भी कहा कि 19 से 22 जून के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों और आसपास के क्षेत्रों में दक्षिण पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं. अगर दिल्ली में बारिश की भविष्यवाणियों की बात करें तो आईएमडी ने हल्की बारिश या गरज के साथ आसमान में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है. राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें- Paddy Farming: कार्रवाई से बचने के लिए किसान ने खुद ही धान के खेतों पर चलाया ट्रैक्टर, नष्ट की फसल

वहीं राजस्थान में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के प्रभाव से, राजस्थान के बाड़मेर जिले के कुछ हिस्सों में रविवार को भारी बारिश हुई. कई जगहों पर भीषण जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति भी देखी गई. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं. असम में, लगातार बारिश के बाद, ब्रह्मपुत्र नदी में जल स्तर में बढ़ोतरी देखी गई. इसके अलावा, आईएमडी ने असम और मेघालय में आज भी भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है.

MORE NEWS

Read more!