देश के कई राज्यों में फिलहाल मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं बारिश, कहीं घना कोहरा, कहीं बर्फबारी तो कहीं पर तापमान तेजी से बढ़ रहा है. दिल्ली, यूपी और बिहार जैसे राज्यों में तेज धूप निकलने के कारण दिन का तापमान बढ़ता जा रहा है. इसके साथ ही ठंड का प्रभाव भी कम होता जा रहा. वहीं, आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ पहाड़ी और मैदानी इलाकों में दस्तक देने वाला है, जिसके असर से कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है. फिलहाल नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते इन राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई गई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में भी इस हफ्ते बारिश और बर्फबारी के आसार है. आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
IMD (भारतीय मौसम विज्ञान विभाग) ने देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. पश्चिमी हवाओं के कारण पूर्वोत्तर भारत में बारिश का अनुमान है और अरुणाचल प्रदेश में 20 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी से बारिश का अनुमान, अयोध्या में ठिठुर रहे लोग, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में 17 से 19 फरवरी के दौरान बारिश के आसार हैं. वहीं, पूर्वी राजस्थान में 18 और 19 फरवरी को बारिश हो सकती है. प्रदेश में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ने की भी संभावना भी जताई गई है.
17 फरवरी यानी आज से पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, 18 से 20 फरवरी के बीच राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में शनिवार को बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 27 डिग्री, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
आज जम्मू कश्मीर में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश में 18, 21 और 22 फरवरी को ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं. प्रदेश में 19 और 20 फरवरी को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में आज हिमाचल में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है.