उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी से बारिश का अनुमान, अयोध्या में ठिठुर रहे लोग, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी से बारिश का अनुमान, अयोध्या में ठिठुर रहे लोग, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

UP Weather update: मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके बाद फिर मौसम में थोड़ा उतार चढ़ाव की संभावना है. फिलहाल 24 घंटे तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा.

Advertisement
उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी से बारिश का अनुमान, अयोध्या में ठिठुर रहे लोग, जानें आज कैसा रहेगा मौसमयूपी के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. (File Photo)

उत्तर प्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग (IMD) की ओर से ताजा अपडेट सामने आया है. प्रदेश में 19 फरवरी तक मौसम साफ रह सकता है. हालांकि इस अवधि में छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में दिन के समय तेज धूप निकल रही है. इस कारण से दोपहर के समय अच्छी खासी गर्मी पड़ने लगी है.

कैसा रहेगा आने वाला मौसम

लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 17 फरवरी को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही 18 और 19 फरवरी को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही छिछला कोहरा छाने के आसार जताए गए हैं. वहीं 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. साथ ही दोनों हिस्सों में छिछला कोहरा छाने की भी संभावना जताई गई है.

अगले 22 फरवरी तक कोई अलर्ट नहीं

इसके अलावा 21 और 22 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ बना रहने के साथ ही देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला कोहरा छा सकता है. इस तरह 17 फरवरी से 22 फरवरी के बीच प्रदेश में किसी तरह का कोई अलर्ट नहीं जारी हुआ है.

मौसम में आएगा थोड़ा उतार चढ़ाव

मौसम वैज्ञानिक ने आगे बताया कि आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है. इसके बाद फिर मौसम में थोड़ा उतार चढ़ाव की संभावना है. फिलहाल 24 घंटे तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. उसके बाद तापमान में थोड़ी कमी आएगी.

अयोध्या में सबसे कम तापमान

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को यूपी में सबसे कम तापमान अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. जो शनिवार की अपेक्षा 1.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. वहीं, सर्वाधिक तापमान झांसी में रिकॉर्ड किया गया. यहां अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा. जो बीते 24 घंटे की अपेक्षा करीब 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है.

ये भी पढ़ें-

अगले 10 दिन कैसा रहेगा मौसम और कहां बढ़ेगी गर्मी, VIDEO में देखें मौसम अपडेट्स

सिर्फ बासमती ही नहीं, रटौल आम के GI Tag पर भी मुंह की खा चुका है पाकिस्‍तान

 

POST A COMMENT