देशभर में ज्यादातर हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. शीतलहर अब कुछ राज्यों में सिमट कर रह गई है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 15 से 18 फरवरी के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और आसपास के मध्य भारत में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है. वहीं, पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है.
आज अरुणाचल प्रदेश में गरज-चमक के साथ छिटपुट से लेकर हल्की या मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. इसके अलावा, 17-20 फरवरी 2025 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और आसपास के मैदानी इलाकों में एक पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है, जिसकी अधिकतम तीव्रता 18 और 19 फरवरी को होगी.
वहीं, बात करें राजधानी दिल्ली के मौसम की तो यहां बीते दिन न्यूनतम तामपान 10.7 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. आज दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, तापमान 12 से 27 डिग्री सेल्सियस की रेंज में रहने का अनुमान है.
दिल्ली में अगले तीन दिन उथला कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियत तक रहने का अनुमान है. इसबे बाद 19 और 20 फरवरी को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और बेमौसम बारिश होगी, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी, जो कई फसलों के लिए अच्छा तो कई फसलों के लिए बुरा साबित हाे सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, 17 से 20 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड में छिटपुट से लेकर छिटपुट हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 19 और 20 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश, 18 से 20 फरवरी के दौरान राजस्थान में छिटपुट हल्की वर्षा की संभावना है. वहीं, 20 फरवरी को पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने 20 से 26 फरवरी के लिए अपने मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ 20 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और आसपास के मैदानी इलाकों को प्रभावित करना जारी रखेगा और फिर इसके पूर्व की ओर बढ़ने और 21-23 फरवरी को पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत को प्रभावित करने की संभावना है.
इसके प्रभाव के कारण हफ्ते के कुछ या कई दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की या मध्यम से छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है. कुछ दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत में हल्की या मध्यम से छिटपुट बारिश की संभावना है. कुल मिलाकर कहें तो हफ्तेभर में देश के सभी समरूप क्षेत्रों में सामान्य रहने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today