राजस्थान के इस शहर में पारा पहुंचा 40 के पार, धूप और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल

राजस्थान के इस शहर में पारा पहुंचा 40 के पार, धूप और लू के थपेड़ों से लोग बेहाल

गर्मी के तल्ख तेवर ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला है. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज किया गया.

राजस्थान के इस शहर में पारा पहुंचा 40 के पार, फोटो साभार: (आज तक)राजस्थान के इस शहर में पारा पहुंचा 40 के पार, फोटो साभार: (आज तक)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Apr 15, 2023,
  • Updated Apr 15, 2023, 6:46 PM IST

देश के कई क्षेत्रों में तापमान 40 के पार चल रहा है. इसी में एक राजस्थान भी है. राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में गर्मी की तपिश अब परवान चढ़ने लगी है. यहां के लोगों को धूप और लू के थपेड़ों ने बेहाल कर दिया है. सुबह से सूरज ने जबरदस्त तपा रखा है. शेखावाटी में भीषण गर्मी और लू के आगे लोग बेबस नजर आ रहे हैं क्योंकि यहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है. वहीं मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई इलाके लू की चपेट में आ जाएंगे. अप्रैल, मई और जून के महीने में गर्मी का कहर आमजन को झुलसा देगा. दरअसल शहर में सुबह से ही सूरज ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. दोपहर में तवे की तरह तपती धरती और लू के थपेड़े तन को झुलसा रहे हैं. इधर रात का तापमान भी बढ़ने से लोगों की सुकून भरी नींद में खलल पड़ने लगी है.

कड़क धूप और गर्मी की प्रचंडता बढ़ने के साथ लोगों के पसीने छूट रहे हैं. गर्म लू के थपेड़ों से बचने के लिए राहगीर और वाहन चालक सिर पर कपड़ा ढांपे नजर आ रहे हैं. शहर की सड़कों और रिहायशी इलाकों में दोपहर में सन्नाटा सा पसरा रह रहा है. देर शाम तक धूप झुलसाती रहती है. वहीं फतेहपुर में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

गर्मी से आम जनजीवन प्रभावित

गर्मी के तल्ख तेवर ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला है. लोगों की दिनचर्या बदल चुकी है. सुबह या फिर शाम में ही लोग जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजारों का रुख कर रहे हैं. दिनभर तो जैसे सड़कों पर अघोषित कर्फ्यू सा नजारा है. गर्मी पूरे शबाब पर है. नतीजा यह है कि ग्रामीण अंचल में पेड़ों की छांव लोगों को अच्छी लगने लगी है और लोगों का समय भी घंटों पेड़ों के नीचे बीतने लगा है.

क्या कहता है मौसम विज्ञान केंद्र 

पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 42.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. साथ ही अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री सेल्सियस के मध्य दर्ज किया गया. आने वाले 48 घंटों में तापमान में और एक से दो डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:- इंटर क्रॉपिंग फार्मिंग ने बदली किसान की किस्मत, कुछ ही साल में होने लगी बेहतर कमाई

पश्चिमी विक्षोभ की संभावना

वहीं 18-19 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ राज्य के ऊपर सक्रिय होने की संभावना है. 18 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग और शेखावटी क्षेत्र में दोपहर बाद मेघ गर्जन और अचानक तेज हवाएं 30-40 की स्पीड से चलने तो वहीं कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना है. इस दौरान जोधपुर, बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मध्यम से तीव्र आंधी भी आ सकती है.

पश्चिमी विक्षोभ से तापमान में गिरावट 

19 अप्रैल को विक्षोभ का सर्वाधिक असर रहने से जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ अचानक तेज हवाएं और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. वहीं 19 अप्रैल को अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने से यहां के लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.(राकेश गुर्जर की रिपोर्ट) 

MORE NEWS

Read more!