Weather News Today: गुजरात-राजस्थान में जारी रहेगी भारी बारिश, एक हफ्ते तक राहत के आसार नहीं

Weather News Today: गुजरात-राजस्थान में जारी रहेगी भारी बारिश, एक हफ्ते तक राहत के आसार नहीं

5 सितंबर के दिन कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, अमरेली, भावनगर, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है. गुजरात में 6 सितंबर के दिन अमरेली, भावनगर, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली, कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा और साबरकांठा में बारिश का येलो अलर्ट जारी है.

gujarat rain gujarat rain
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Sep 04, 2024,
  • Updated Sep 04, 2024, 7:00 AM IST

गुजरात में बारिश से लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. गुजरात में इस साल सीजन की औसत वर्षा 116 प्रतिशत से अधिक दर्ज हो चुकी है. अभी भी राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने गुजरात में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौजूदा स्थिति में बारिश के चार सिस्टम सक्रिय होने से कई जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारीश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया हुआ है. इसे लेकर मौसम विभाग ने लोगों को सचेत किया है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

अहमदाबाद मौसम विभाग के डायरेक्टर एके दास ने कहा, गुजरात पर मौजूदा स्थिति में लो प्रेशर, शियर जोन, मॉनसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. ये चारों सिस्टम अगले दो दिन मध्य और दक्षिण गुजरात के जिलों में भारी बारिश लाएंगे. सोमवार तक गुजरात पर ऑफ़शोर ट्रफ भी मौजूद था लेकिन अब वो लेस मार्क में परिवर्तित हो चुका है. साथ ही में दक्षिण गुजरात में बन रहा डीप डिप्रेशन भी कमजोर होकर लो प्रेशर में तब्दील हुआ है. इस मौजूदा स्थिति में बुधवार को मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी भी दी गई है.

गुजरात में बारिश

गुजरात में जारी बारिश के अलर्ट की बात करें तो मौसम विभाग के डायरेक्टर एके दास ने कहा, 4 सितंबर को गुजरात के बनासकांठा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. 5 सितंबर के दिन कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा, साबरकांठा, अमरेली, भावनगर, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का येलो अलर्ट दिया गया है. गुजरात में 6 सितंबर के दिन अमरेली, भावनगर, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली, कच्छ, बनासकांठा, पाटन, महेसाणा और साबरकांठा में बारिश का येलो अलर्ट जारी है.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में बारिश ने मचाई तबाही, हिंगोली में दो लाख हेक्टेयर में फसल बर्बाद

7 सितंबर को गुजरात में मौसम विभाग ने बनासकांठा, साबरकांठा, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का येलो अलर्ट तो 8 और 9 सितंबर के दिन मौसम विभाग ने गुजरात में मौजूदा स्थिति में केवल नवसारी, वलसाड, तापी, दमन, दादरा और नगर हवेली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हुआ है.

दक्षिण गुजरात के लगभग सभी जिलों में सभी जगहों पर बारिश जारी है. गांधीनगर स्थित स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, भरूच के वालिया तालुका में सबसे ज्यादा 12 इंच बारिश हुई है. वहीं, तापी के सोनगढ़ में 10 इंच से ज्यादा और व्यारा तालुक में 9 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में डांग जिले में सबसे ज्यादा औसतन 6 इंच से ज्यादा बारिश हुई, जबकि पूरे तापी जिले में 5 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: Soybean Price: सोयाबीन के दाम में मामूली बढ़त, फ‍िर भी एमएसपी तक नहीं पहुंचा मंडी भाव

3 सितंबर 2024 को सुबह 6 बजे तक राज्य में सीजन की कुल औसत वर्षा 116 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है. इसमें कच्छ क्षेत्र में सबसे अधिक 179 प्रतिशत से अधिक बारिश, उसके बाद सौराष्ट्र क्षेत्र में 125 प्रतिशत से अधिक और दक्षिण गुजरात क्षेत्र में 117 प्रतिशत से अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा, पूर्व-मध्य गुजरात में 113 प्रतिशत से अधिक बारिश, जबकि उत्तर गुजरात में अब तक सीजन की कुल औसत बारिश 95 प्रतिशत दर्ज हो चुकी है.

राजस्थान का हाल

कुछ ऐसा ही हाल गुजरात से सटे राजस्थान में भी देखा जा रहा है. यहां भी कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा रही है. जयपुर मौसम केंद्र प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी सप्ताह में प्रदेश में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि आगामी चार-पांच दिन तक प्रदेश के दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. उन्होंने बताया कि आगामी चार-पांच दिन तक जोधपुर व बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.

 

MORE NEWS

Read more!