मॉनसून का सीजन अब अपने चरम पर है और कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है. इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवाती परिसंचरण के असर से देश के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अति भारी बारिश होने की आशंका है. इस समय दो बड़े ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पहला ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण गांगेय पश्चिमी बंगाल और बांग्लादेश के आसपास बना हुआ है, जो मध्य ट्रोपोस्फेरिक लेवल तक फैला हुआ है. यह ऊंचाई पर दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है.
वहीं, दूसरा ऊपरी वायु चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उसके आसपास बना है. यह भी मध्यम ऊंचाई तक फैला हुआ है और दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकाव लिए हुए है. इनके साथ ही 25 अगस्त के आसपास ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट के पास नए लो प्रेशर एरिया यानी कम दबाव के क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है. इस बदलाव के साथ ही बारिश का दौर और तेज होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, झारखंड और ओडिशा में आज बहुत ज्यादा भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पूर्वी राजस्थान में 22 और 23 अगस्त को अति भारी वर्षा की संभावना है. इसके अलावा मध्य प्रदेश और बिहार में आज और 23 अगस्त को कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में आज और कल भारी बारिश के आसार जताए हैं. वहीं गुजरात में 23 अगस्त तक उत्तर गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश और 25 अगस्त से बारिश का नया दौर शुरू होगा. मौसम विभाग ने कहा कि उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, यूपी, पंजाब में 22 से 27 अगस्त तक रुक-रुक कर भारी बारिश की संभावना है.
मालूम हो कि बीते दिन ही पूर्वी राजस्थान में 21 सेमी से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई थी. वहीं पश्चिम राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी 12-20 सेमी तक बारिश दर्ज हुई थी. चक्रवाती परिसंचरण के कारण गुजरात और महाराष्ट्र के तटों पर अगले 5 दिन तक 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, कोंकण और गोवा में 26 से 28 अगस्त के बीच अतिभारी बारिश हो सकती है.
आईएमडी के अनुसार पूर्वोत्तर भारत में असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 22 से 27 अगस्त के बीच कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, दक्षिण प्रायद्वीपीय राज्यों में 26 से 28 अगस्त तक केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा आंध्रप्रदेश के कुछ हिस्सों में भी अगले हफ्ते बारिश का दौर तेज हो सकता है.