देश में आज से एक बार फिर से मॉनसून रफ्तार पकड़ने वाला है, जिसके कारण भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, आकाशीय बिजली और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है. इस भारी बारिश के चलते यूपी और बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. वहीं, आज पहाड़ी राज्यों में भी बारिश कहर बरपाने वाली है. इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में भी बारिश से कई फसलें बर्बाद हो गई हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मौसम का हाल.
दिल्ली में आज यानी 22 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है और यह बारिश 25 अगस्त तक होने की उम्मीद है. इस दौरान तेज आंधी भी चलने की संभावना है. ऐसे में लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. वहीं, यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है.
उत्तर प्रदेश में आज एक बार फिर से बारिश कहर बरपाने वाली है. राज्य के 15 से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, महोबा, बिजनौर, पीलीभीत, झांसी, ललितपुर, मऊ, अंबेदकरनगर, चित्रकूट और रामपुर में भारी बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है.
बिहार में मॉनसून एक बार फिर पूरी तरह से सक्रिय हो गया है और राज्य भर में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है. इस समय मॉनसून का ट्रफ लाइन बिहार से होकर गुजर रहा है, जिसके कारण 22 अगस्त से 26 अगस्त तक राज्य में मॉनसून पूरी तरह सक्रिय रहेगा. इस दौरान खासकर दक्षिणी और पूर्वी जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने खासतौर से किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खुले खेतों में काम करने से बचने और बारिश या वज्रपात के समय सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है.
उत्तराखंड में आज मौसम बिगड़ने की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी देहरादून के मुताबिक बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल में मूसलाधार बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ाएंगी. इसके अलावा अल्मोड़ा, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधमसिंह नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही हिमाचल में भी बारिश एक बार फिर बारिश कहर बरपा सकती है. मौसम विभाग शिमला ने चंबा, कांगड़ा, ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और सिरमौर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को इस दौरान सुरक्षित रहने की अपील की है.
गुजरात में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. खासकर, निचले इलाकों से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. आईएमडी ने अगले दो दिनों में और बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में बाढ़ आ सकती है. फिलहाल, बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं, जिससे आस-पास के गांवों के निचले इलाकों में बाढ़ आ गई. मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग जिलों में तेज मौसमी गतिविधियां और आकाशीय बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया है.