Weather update: दिल्ली समेत 20 राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ये अपडेट

Weather update: दिल्ली समेत 20 राज्यों में आज होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ये अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली, यूपी समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. नई दिल्ली में बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम.

आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की आशंकाआज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की आशंका
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 28, 2023,
  • Updated Jun 28, 2023, 10:22 AM IST

देश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून की बारिश देखने को मिल रही है. पहाड़ों पर मॉनसून की बारिश आफत बन गई है. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश तक लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार और नई दिल्ली में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून राजस्थान के कुछ हिस्सों और पंजाब, हरियाणा के बाकी हिस्सों में आगे बढ़ सकता है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में मॉनसून की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, देश की राजधानी नई दिल्ली में आज (बुधवार) न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. इसके साथ ही बारिश भी देखने को मिल सकती है. हालांकि ये बारिश हल्की बारिश ही होगी. मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते ही नई दिल्ली में बारिश दर्ज की जा सकती है. आईएमडी के मुताबिक अगले पांच दिनों के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री रह सकता है.

ये भी पढ़ें: Monsoon 2023: देश के इन 15 राज्यों में भारी बारिश का पूर्वानुमान, मछुआरों के लिए जारी हुआ अलर्ट

यूपी में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है. वहीं, आईएमडी ने बुधवार को भी राज्य के 31 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग की ओर से इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबादा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के जिले शामिल हैं. 

मौसम का पूर्वानुमान

अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है. पूर्वोत्तर बिहार, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. उत्तर पूर्व भारत, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार के कुछ हिस्सों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, सौराष्ट्र और कच्छ, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तमिलनाडु, रायलसीमा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश संभव है.


 

MORE NEWS

Read more!