Cold Wave Alert: अब तेजी से गिरेगा पारा, तड़पाएगी ठंड, IMD ने जारी कर दी ये चेतावनी

Cold Wave Alert: अब तेजी से गिरेगा पारा, तड़पाएगी ठंड, IMD ने जारी कर दी ये चेतावनी

आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट का अनुमान जताया है. राजस्थान-गुजरात में सक्रिय प्रतिचक्रवात से ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे दिल्ली, यूपी, एमपी और हरियाणा में शीत लहर के हालात बन सकते हैं.

क‍िसान तक
  • New Delhi ,
  • Nov 11, 2025,
  • Updated Nov 11, 2025, 11:13 AM IST

देश के मैदानी इलाकों में ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी सुबह और शाम की ठंड है, लेकिन मौसम विभाग की मानें तो जल्दी ही न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी जिससे ठंड की दस्तक हो जाएगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि अगले पांच से छह दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य भारत में रात के तापमान में 2 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. 

देश के मैदानी इलाकों में न्यूनतम (रात का तापमान) तापमान सोमवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान आदमपुर वायु सेना अड्डे पर 10°C से काफी नीचे 7.5°C तक गिर गया, जबकि हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा. ये इस बात के साफ संकेत हैं कि इस साल की सर्दी ने अपने आगमन की घोषणा कर दी है.

देश के कई हिस्सों में कोहरा

तमिलनाडु के इरोड में सबसे अधिक 35.6°C तापमान दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी मध्य प्रदेश में पूर्व में हल्का कोहरा छाया रहा.

देश के मध्य पूर्व हिस्से से एक्टिव होने वाली ठंड की शुरुआत करने वाला एक प्रतिचक्रवाती तूफान (एंटी साइक्लोन) राजस्थान और गुजरात में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते हुए उत्तर-पश्चिम भारत में पहुंच गया है. इससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी क्योंकि तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. प्रतिचक्रवाती तूफान से जुड़ा उच्च दबाव ठंडी हवा को नीचे की ओर धकेल रहा है, जिससे जमीन पर ओले गिरने या पाला पड़ने की संभावना है.

आईएमडी ने पश्चिमी मध्य प्रदेश में तीन दिनों तक शीत लहर से लेकर गंभीर शीत लहर (सामान्य से 50 डिग्री सेल्सियस कम) का पूर्वानुमान लगाया है, जबकि हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर चल सकती है. ये हालात पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चार दिनों तक, विदर्भ में बुधवार से दो दिनों तक और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी महसूस की जा सकती हैं.

गंभीर शीत लहर की संभावना

पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने से रास्ते में आने वाली नमी (भूमध्य सागर और उत्तरी अरब सागर) से गर्म हवाएं आ सकती हैं, जिससे बारिश हो सकती है, जो खड़ी रबी की फसल के लिए ठीक है. लेकिन मुख्यतः अफगानिस्तान से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाएं , गुरुवार और शुक्रवार को मध्य प्रदेश में ठंड को बढ़ा सकती हैं. मध्य प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 45 दिनों में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है, जो किसी भी दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के आने का संकेत नहीं है. नमी और बादलों की गैर मौजूदगी में, रात का तापमान 23°C तक जा सकता है. महाराष्ट्र या गुजरात में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने का संकेत है.

इन राज्यों में बारिश के आसार

तेलंगाना में रात के तापमान में गिरावट आ सकती है. इसका मतलब है कि बंगाल की खाड़ी से पूर्वी या उत्तर-पूर्वी हवाओं के न आने पर दक्षिणी प्रायद्वीप के कुछ हिस्सों में सर्दी का प्रकोप बढ़ सकता है. उत्तर-पूर्वी मॉनसून वर्तमान में केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में सक्रिय है. इससे बारिश की संभावना बनती है. कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार और गुरुवार को तमिलनाडु में छिटपुट भारी बारिश का अनुमान लगाया है, जबकि अधिकांश या कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!