Aaj Ka Mausam: इन इलाकों में बढ़ेगी ठंड, यहां के लिए भारी बारिश का अलर्ट; पढ़ें IMD का पूर्वानुमान

Aaj Ka Mausam: इन इलाकों में बढ़ेगी ठंड, यहां के लिए भारी बारिश का अलर्ट; पढ़ें IMD का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि उत्तर भारत में ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं और बुजुर्गों व बच्चों की विशेष देखभाल करें. दक्षिण भारत में भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से बचें और खुले स्थानों पर न रहें. किसान फसलों की सुरक्षा के लिए मौसम की स्थिति पर नजर रखें.

Advertisement
Aaj Ka Mausam: इन इलाकों में बढ़ेगी ठंड, यहां के लिए भारी बारिश का अलर्ट; पढ़ें IMD का पूर्वानुमानउत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी शुरू (फाइल फोटो)

भारत मौसम विभाग (IMD) ने आज देशभर के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. IMD ने उत्तर भारत के कई राज्यों में अच्छी खासी ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है, जबकि दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. 12 तारीख तक पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.

इन क्षेत्रों में सर्दी का बढ़ेगा प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 12 नवंबर के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में शीतलहर से गंभीर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है. इसके अलावा, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी इसी दौरान में शीतलहर चलेगी. पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 10 से 14 नवंबर तक, विदर्भ में 12 और 13 नवंबर को, झारखंड और ओडिशा में 11 और 12 नवंबर को शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है.

वहीं पिछले 24 घंटों में पश्चिमी मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में पारे में खासी गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भी ठंड का असर बढ़ा है.

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण भारत के कई इलाकों में सक्रिय वायुमंडलीय चक्रवातीय परिसंचरण (Cyclonic Circulations) के चलते बारिश की गतिविधियां तेज़ होंगी. IMD के मुताबिक, तमिलनाडु में 12 और 13 नवंबर को भारी बारिश की संभावना है. केरल और माहे में आज भी भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और गरज-चमक की संभावना है. लक्षद्वीप में भी बारिश के आसार दिख रहे हैं.

विभाग ने बताया कि तमिलनाडु में 14 नवंबर तक लगातार आंधी-तूफान और बिजली गिरने जैसी स्थितियां बन सकती हैं. IMD ने बताया कि वर्तमान में देश के ऊपर कई ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवातीय प्रणाली सक्रिय हैं. इनमें एक केंद्रीय बंगाल की खाड़ी के ऊपर, दूसरी दक्षिण बांग्लादेश और उससे सटे पश्चिम बंगाल के ऊपर और तीसरी उत्तर आंतरिक तमिलनाडु के ऊपर सक्रिय है. इन प्रणालियों के असर से दक्षिण भारत में बारिश और उत्तर भारत में ठंड की स्थिति बनी हुई है.

यहां कम रहने वाला है तापमान

IMD के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 4-5 दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3°C कम रहेगा. महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 3 दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. तेलंगाना में अगले 2-3 दिनों तक तापमान में 3-4°C की गिरावट देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें-

POST A COMMENT