UP Weather: बारिश और बर्फीली हवाओं के चलते यूपी में बढ़ा सर्दी का सितम, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

UP Weather: बारिश और बर्फीली हवाओं के चलते यूपी में बढ़ा सर्दी का सितम, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

यूपी के कई जिलों में बारिश के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 10 जनवरी को प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है जबकि 11 जनवरी को कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है. हालांकि इस दौरान कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा.

Cold WaveCold Wave
धर्मेंद्र सिंह
  • Lucknow ,
  • Jan 10, 2024,
  • Updated Jan 10, 2024, 11:05 AM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में मंगलवार को बूंदाबांदी हुई. बारिश के चलते तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 10 जनवरी को प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है जबकि 11 जनवरी को कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है. हालांकि इस दौरान कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे के चलते दृश्यता 50 मीटर से लेकर 200 मी रहने की संभावना है. 10 जनवरी को आगरा, अलीगढ़, अंबेडकर नगर, औरैया, अमरोहा, अमेठी, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बहराइच में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है जिसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी लखनऊ में बुधवार को शीतलहर रहेगी जिसके चलते लोगों को और भी ज्यादा सर्दी का एहसास होगा. 11,12 और 13 जनवरी को मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान कई जिलों में घना कोहरा पड़ सकता है.

बारिश से बढ़ी गलन, गिरा तापमान 

यूपी में मंगलवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जनपदों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई जिसके चलते सर्दी में बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को आसमान में बादलों के चलते अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना है. वहीं नोएडा में भी सर्दी में इजाफा हुआ है. यहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं प्रदेश का सबसे ठंडा जिला मुजफ्फरनगर दर्ज किया गया. शीतलहर की वजह से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सब परेशान है. आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है जिसके चलते सर्दी का असर और बढ़ेगा. वहीं सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है. मौसम  वैज्ञानिकों का कहना है की पहाड़ी क्षेत्र से चलने वाली सर्द हवा के चपेट में पूरा उत्तर भारत है. 

ये भी पढ़ें :Rain Alert: राजस्थान के इन जिलों में पूरी रात बारिश, जानें पंजाब और हरियाणा में कैसा रहा मौसम का हाल

प्रदेश के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बांदा, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा में घना कोहरा पड़ सकता है. वहीं गोंडा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज में घना कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ में भी घना कोहरा पड़ने की उम्मीद जताई गई है.

बर्फीली हवाओं की चपेट में यूपी

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते यूपी का ज्यादातर हिस्सा बर्फीली हवाओं की चपेट में है. बुधवार को आसमान में बादलों का असर रहने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट होगी. वहीं बर्फीली हवाओं के असर के चलते न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है जिसके चलते पूरा पश्चिम उत्तर प्रदेश शीतलहर की चपेट में है.

MORE NEWS

Read more!