उत्तर भारत में धूल भरी आंधी और बारिश का अलर्ट, पूर्वोत्तर और दक्षिण में भी बरसेंगे बादल

उत्तर भारत में धूल भरी आंधी और बारिश का अलर्ट, पूर्वोत्तर और दक्षिण में भी बरसेंगे बादल

शनिवार को उत्तर भारत में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में शनिवार को भी धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की हो सकती है.

आंधी और बारिश का अलर्टआंधी और बारिश का अलर्ट
क‍िसान तक
  • Noida,
  • May 03, 2025,
  • Updated May 03, 2025, 8:01 AM IST

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में शुक्रवार सुबह तेज बारिश हुई. इसके बाद से लोगों को गर्मी से राहत मिली. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार यानी 3 मई के लिए मौसम की जानकारी साझा की है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भी उत्तर भारत में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि पूर्वोत्तर और दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में शनिवार को भी धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग में दिल्ली के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब और हरियाणा में भी शनिवार को हल्की बारिश हो सकती है. दोनों ही राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. आइए जानते हैं देश के मौसम का हाल.

दिल्ली-NCR में येलो अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आज भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हवा की गति 15-25 किमी प्रति घंटा रहेगी, जिससे गर्मी से  राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने मचाई तबाही! दिल्ली-एनसीआर में इन 3 वजहों से हुई भारी बारिश

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश की आशंका है. विशेष रूप से ओडिशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण गंगा तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के लिए चेतावनी जारी की गई है. ओडिशा में कंधमाल, कालाहांडी और रायगढ़ा जिलों में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है. इन इलाकों बिजली गिरने और भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

पंजाब-हरियाणा में बारिश का अलर्ट

पंजाब और हरियाणा में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश की उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में बदलाव होगा. यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. हवा की गति 20-30 किमी प्रति घंटा हो सकती है. मौसम विभाग ने दोनों ही राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी

मौसम विभाग ने पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना जताई है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की होने की आशंका है. ऐसे में अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री और न्यूनतम 15-18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

MORE NEWS

Read more!