शुक्रवार सुबह दिल्ली और एनसीआर के लोग उस वक्त हैरान रह गए जब मई की चिलचिलाती गर्मी के बीच अचानक मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं और आंधी ने दस्तक दी.दरअसल, इस मौसम में 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने वाला तापमान एक झटके में 10 डिग्री तक लुढ़क गया, जिससे मौसम सुहाना तो हुआ, लेकिन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं, इस अचानक हुए बारिस को लेकर मौसम विभाग ने वजह बताई है. आइए जानते हैं क्या है वो वजह जिससे पूरी दिल्ली-NCR जलमग्न हो गई है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, यह असामान्य मौसमीय घटना तीन प्रमुख मौसमी प्रणालियों (Weather Systems) के एक साथ सक्रिय होने के कारण हुई.
ये भी पढ़ें;- किसानों पर बारिश का कहर: जींद और झज्जर में भीगा हजारों क्विंटल गेहूं, करोड़ों का नुकसान
IMD के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और हवाओं का अभिसरण (Convergence) इन सिस्टम्स के साथ मिलकर तेज बारिश और आंधी का कारण बन रहे हैं. इस बात की चेतावनी है कि जलवायु परिवर्तन के चलते मौसम अब और अधिक अनिश्चित और अस्थिर हो रहा है.
तेज हवाओं और बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान हुआ और ट्रैफिक भी प्रभावित रहा. राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को दफ्तर और स्कूल जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा दिल्ली के छावला इलाके में एक मकान पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं, दक्षिणी दिल्ली के पॉश वसंत कुंज इलाके में सुबह हुई तेज बारिश और के बाद पेड़ गिरने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today