साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने मचाई तबाही! दिल्ली-एनसीआर में इन 3 वजहों से हुई भारी बारिश

साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने मचाई तबाही! दिल्ली-एनसीआर में इन 3 वजहों से हुई भारी बारिश

दिल्ली एनसीआर में आज अल सुबह ही तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई. सुबह तेज हवा के साथ बादल गरजे और बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश तेज बारिश में तब्दील हो गई, जिससे दिल्ली-NCR के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया. इस बीच मौसम विभाग इस बारिश की वहज बताई है.

Advertisement
साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने मचाई तबाही! दिल्ली-एनसीआर में इन 3 वजहों से हुई भारी बारिशदिल्ली-NCR में भारी बारिश

शुक्रवार सुबह दिल्ली और एनसीआर के लोग उस वक्त हैरान रह गए जब मई की चिलचिलाती गर्मी के बीच अचानक मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं और आंधी ने दस्तक दी.दरअसल, इस मौसम में 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने वाला तापमान एक झटके में 10 डिग्री तक लुढ़क  गया, जिससे मौसम सुहाना तो हुआ, लेकिन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया. वहीं, इस अचानक हुए बारिस को लेकर मौसम विभाग ने वजह बताई है. आइए जानते हैं क्या है वो वजह जिससे पूरी दिल्ली-NCR जलमग्न हो गई है.

IMD ने बताई बारिश की वजह

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, यह असामान्य मौसमीय घटना तीन प्रमुख मौसमी प्रणालियों (Weather Systems) के एक साथ सक्रिय होने के कारण हुई.

  1. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में निचले स्तर पर एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बन रहा है.
  2. उत्तर-पूर्व राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर एक और चक्रवाती परिसंचरण बन रहा है.
  3. दिल्ली क्षेत्र में दक्षिण-पूर्व दिशा से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं आ रही हैं.

ये भी पढ़ें;- किसानों पर बारिश का कहर: जींद और झज्जर में भीगा हजारों क्विंटल गेहूं, करोड़ों का नुकसान

बारिश का कारण नमी और हवाएं 

IMD के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और हवाओं का अभिसरण (Convergence) इन सिस्टम्स के साथ मिलकर तेज बारिश और आंधी का कारण बन रहे हैं. इस बात की चेतावनी है कि जलवायु परिवर्तन के चलते मौसम अब और अधिक अनिश्चित और अस्थिर हो रहा है.

बारिश से जान-माल को नुकसान

तेज हवाओं और बारिश के कारण कई जगह पेड़ गिरने से गाड़ियों को नुकसान हुआ और ट्रैफिक भी प्रभावित रहा. राजधानी के कई प्रमुख मार्गों पर जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे लोगों को दफ्तर और स्कूल जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसके अलावा दिल्ली के छावला इलाके में एक मकान पर पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत भी हो गई है. वहीं, दक्षिणी दिल्ली के पॉश वसंत कुंज इलाके में सुबह हुई तेज बारिश और के बाद पेड़ गिरने से स्थानीय लोगों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

POST A COMMENT